Move to Jagran APP

Sky Diving के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, तूफानी एक्शन से करें नए साल का आगाज

मैसूर में चामुंडी हिल्स स्काई डाइविंग के लिए मशहूर है. यहां स्काई डाइविंग से पहले आपको ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां आप 7 से 9 के बीच डाइविंग कर सकते हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Fri, 15 Dec 2017 04:06 PM (IST)
Hero Image
Sky Diving के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, तूफानी एक्शन से करें नए साल का आगाज
नया साल आने को है ऐसे में हर किसी का मन करता है कि आने वाले साल को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाए. अगर आप भी अपने नए साल को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप स्काई डाइविंग (Sky Driving) कर सकते हैं.

 

मैसूर, कर्नाटक 

मैसूर में चामुंडी हिल्स स्काई डाइविंग के लिए मशहूर है. यहां स्काई डाइविंग से पहले आपको ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां आप 7 से 9 के बीच डाइविंग कर सकते हैं.

 

दीसा, गुजरात 

नीले आसमान के नीचे नीली झील, ये चीजें आपकी स्काई डाइविंग को और भी दिलचस्प बना देंगी. आप यहां 7 बजे स्काई डाइविंग कर सकते हैं.

 

पुड्डुचेरी, तमिलनाडु 

सबसे खूबसूरत कस्बों में से एक. जहां जाकर आपको न सिर्फ आपको स्काई डाइविंग का मजा आएगा, बल्कि यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. स्काई डाइविंग के लिए आपको 7 से 9 बजे आना पड़ेगा.

 

आम्बे वैली, महाराष्ट्र 

मुंबई और पुणे वालों के लिए आम्बे स्काई ड्राइविंग के लिए बेस्ट है. यहां आप 8 से 10 बजे तक आप यहां स्काई डाइविंग कर सकते हैं.

 

धना, मध्यप्रदेश 

मध्यप्रदेश में टूरिस्ट स्पोर्ट के अलावा लोग स्काई डाइविंग करने के लिए भी यहां आते हैं. यहां आपको 8:30 से 10 बजे तक स्काई डाइविंग का मजा मिलेगा.