Best Trekking Destinations: अगर आप है एडवेंचर के शौकीन, तो भारत के बेस्ट ट्रैकिंग डेस्टिनेशन्स को न करें मिस
Best Trekking Destinations ट्रैकिंग एक अलग तरह का एडवेंचर है जिसमें खूबसूरत नजारों का दीदार तो होता ही है साथ ही अच्छा-खासा वर्कआउट भी हो जाता है। तो आज हम जानेंगे भारत के खूबसूरत ट्रैकिंग डेस्टिनेशन्स के बारे में।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 02 Feb 2023 12:30 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Trekking Destinations: भारत अपने खूबसूरत लैंडस्केप और माउंटेन रेंज़ के लिए जाना जाता है। इनकी विविधता देखते ही बनती है। उत्तर भारत से लेकर पश्चिमी घाट और फिर दक्षिण भारत तक हर क्षेत्र में आपके लिए अनोखे ट्रेल्स और कुछ बेहतरीन प्राकृतिक अनुभव हैं जो शायद अब आपके लिए अभूतपूर्व हों। पूरे भारत के हाइकिंग स्पाॅट लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं। पेश है ऐसे 5 हाइकिंग ट्रेल्स की लिस्ट जहां जाने का मौसम के हिसाब से आप प्लान कर सकते हैं।
1. बेस्ट विंटर ट्रेक - चेम्ब्रा पीक, केरल
दूरी- 7 किमी / 4.3 मील राउंड ट्रिपसमय- 5 घंटे
लेवेल- बिगनर्स के लिए भी आसानचेम्ब्रा पीक केरल का सबसे ऊंचा शिखर है और अच्छी तरह मार्क किया हुआ है। इस आकर्षक ट्रेल पर चलना आसान है और यह घने जंगलों, चाय के बागानों और कॉफी और मसालों के सुगंधित बागानों से होकर गुजरता है। रास्ते में हार्ट शेप की एक झील भी मिलती है। पीक पर पहुंचकर पश्चिमी घाट का शानदार नजारा देखने को मिलता है। ट्रैकिंग के दौरान कई तरह के पेड़-पौधों और पक्षी देखे जा सकते हैं। यहां पौधों और जंतुओं की 300 से ज्यादा लुप्तप्राय प्रजातियां मौजूद हैं।
2. बेस्ट स्प्रिंग ट्रेक - दयारा बुग्याल ट्रेक, उत्तराखंड
दूरी- 20-25 किमी/ मील राउंड ट्रिपसमय- 4-5 दिनलेवेल- मध्यमदयारा बुग्याल ट्रेक के हाइकर भारतीय हिमालय के कुछ बेहद खूबसूरत अल्पाइन घास के मैदानों से होकरगुजरते हैं। दूर तक फैले ये घास के मैदान वाकई देखने लायक हैं और ट्रैकिंग के पीक सीजन में ये रंग-बिरंगे जंगली फूलों से सजे होते हैं। सबसे मंत्रमुग्ध करने वाले अनुभवों में से एक भारतीय हिमालय पहाड़ का दिव्य दृश्य है।