Move to Jagran APP

Delhi-NCR के शानदार Water Parks, बच्चों के साथ मौज-मस्ती और चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हैं बेस्ट

बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग में कई बार बड़े बोर हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां बच्चे ही नहीं आप भी आकर कर सकते हैं फुल टू मस्ती। गर्मियों में वाटर पार्क्स घूमने की बेस्ट जगह होते हैं तो आने वाले वीकेंड में बना लें इन Water Parks का प्लान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 13 May 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
Water Parks in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के शानदार वाटर पार्क
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Water Parks in Delhi-NCR: ज्यादातर जगहों पर बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं, तो ये एकदम सही वक्त होता है घूमने-फिरने की प्लानिंग के लिए, लेकिन अगर आपके पास छुट्टियों की कमी है। शहर से बाहर जाने का प्लान बनाना नामुमकिन सा लग रहा है, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप बिना एक्स्ट्रा छुट्टी लिए कर सकते हैं मौज-मस्ती। 

वाटर पार्क्स घूमने का असली मजा गर्मियों में ही आता है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो यहां कई सारे वाटर पार्क्स हैं जो हैं मस्ती के बेस्ट ठिकाने। वीक डे हो या वीकेंड कभी भी बना सकते हैं यहां का प्लान। 

1. वर्डस् ऑफ वंडर पार्क (Worlds of Wonder)

वर्ड्स ऑफ वंडर नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क है, जो नोएडा में है। जहां वर्ड क्लास स्लाइड, गो कार्टिंग ट्रैक, रेन डांस, वेव पूल जैसी कई सारी एक्टिविटीज मौजूद हैं। बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग जोन हैं। मतलब बच्चों के साथ बड़े भी यहां आकर कर सकते हैं फुल मस्ती।

खुलने का समय

सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक

प्रवेश शुल्क

अडल्ट- 1299/-

बच्चे- 799/-

सीनियर सिटीजन्स- 499/-

सोमवार से लेकर रविवार तक टिकट की कीमत यही रहती है।

2. अप्पू घर गुड़गांव वाटर पार्क

गुड़गांव का अप्पू घर वाटर पार्क है बच्चों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए बेस्ट। इस वाटर पार्क में ऐसे-ऐसे राइड्स हैं, जो फुल एडवेंचर से भरे हुए हैं और तो और इस वाटर पार्क में आप Beach वाला फील भी ले सकते हैं। 

खुलने का समय

सोमवार से शुक्रवार- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक

शनिवार-रविवार- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक 

प्रवेश शुल्क

अडल्ट- 999/-

बच्चे- 699/-

सीनियर सिटीजन्स- 999/-

ये भी पढ़ेंःOffbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है घुमक्कड़ी का हर एक ऑप्शन मौजूद

3. एडवेंचर आइलैंड

दिल्ली के रोहिणी में बना एडवेंचर आइलैंड भी बहुत ही पॉपुलर वाटर पार्क है। 60 एकड़ में फैला ये पार्क दो हिस्सों में बंटा हुआ है- मेट्रो वॉक और एडवेंचर आइलैंड। बच्चों के साथ यहां आकर आप पूरा दिन एन्जॉय कर सकते हैं।

खुलने का समय

सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक

प्रवेश शुल्क

सोमवार से शुक्रवार

वयस्कों के लिए- 500/-

बच्चों के लिए- 500/-

सीनियर सिटीजन्स के लिए- 500/-

शनिवार से रविवार

वयस्कों के लिए- 600/-

बच्चों के लिए- 600/-

सीनियर सिटीजन्स के लिए- 600/-

ये भी पढ़ेंः- Weekend Trip: ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों का इस बार बनाएं प्लान, कम पैसों में भी कर पाएंगे फुल टू मस्ती

Pic credit- freepik