Amrit Udyan Opening: फरवरी से खुल रहा है आम लोगों के लिए अमृत उद्यान, जानें टाइमिंग और टिकट से जुड़ी जानकारी
Amrit Udyan Opening राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। 2 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक कभी भी कर सकते हैं यहां घूमने की प्लानिंग। यहां जाने के लिए कैसे बुक करा सकते हैं टिकट कौन सा मेट्रो स्टेशन नजदीक पड़ेगा किस गेट से एंट्री होगी जानें यहां सभी जरूरी डिटेल्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Amrit Udyan Opening: राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। 2 फरवरी से लोग अमृत उद्यान में लगे अलग-अलग तरह के फूलों, फव्वारों, सर्कुलर गार्डन की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे। ये उद्यान 31 मार्च तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान घूमने के लिए आपको टिकट लेनी होगी, जो बिल्कुल फ्री होता है।
अमृत उद्यान में एंट्री का समय
अमृत उद्यान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा, लेकिन आप 5 बजे तक उद्यान घूम सकते हैं। उद्यान में घूमने के लिए आने वाले लोग 6 स्लॉट में घूम सकेंगे। दो स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक खुलेंगे। एक स्लॉट में 7500 लोग एक साथ घूम पाएंगे। वीकेंड पर हर शिफ्ट में 10000 लोगों को उद्यान में जाने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे की चार शिफ्ट्स में 5000 और वीकेंड पर 7500 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
विशेष श्रेणी के इस दिन खुलेगा अमृत उद्यान
- अमृत उद्यान 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए- 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मियों के लिए- 1 मार्च को महिलाओं और जनजातीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए
- 5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रखा जाएगा।