Move to Jagran APP

Delhi Best Places for Kids: दिल्ली-नोएडा की ये जगहें हैं बच्चों के साथ मौज-मस्ती और पिकनिक के लिए बेस्ट

Delhi Best Places for Kids अगर आप दिल्ली नोएडा गाजियाबाद या गुरुग्राम रहते हैं और बच्चों के साथ मौज-मस्ती के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो इन जगहों को कर सकते हैं अपनी लिस्ट में शामिल।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 04 Apr 2023 11:20 AM (IST)
Hero Image
Delhi Best Places for Kids: दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने वाली जगहें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Delhi Best Places for Kids: अगर आप भी दिल्ली में बच्चों के साथ कहीं घूमने या पिकनिक पर जाने की सोच रहे हैं लेकिन जगह फाइनल नहीं कर पा रहे हैं, तो हम आपकी कनफ्यूज़न दूर कर देते हैं। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं, जो बच्चों के साथ आपकी आउटिंग को बना देंगे यादगार। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ हैपनिंग सी जगहों के बारे में। 

बटरफ्लाई पार्क

दिल्ली की ये जगह बच्चों के साथ पिकनिक और आउटिंग प्लान करने के लिए परफेक्ट है। इस पार्क आकर आप रंग-बिरंगी तितलियां देख सकते हैं। तितलियों के अलावा पार्क में कई प्रकार के पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं। इस पार्क में आप रंग-बिरंगी तितलियों को अठखेलियां करते हुए देख सकते हैं। इस पार्क में आपको तितलियों की ऐसी कई प्रजातियों देखने को मिलेंगी जो कि विलुप्त हो चुकी हैं। यहां आप प्लेन टाइगर, लाइन ब्लू, बलका पेरट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, कॉमन जे और लैमन मिगरेंट आदि तितलियों को देख सकते हैं। 

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

"म्यूजियम ऑफ इल्यूजन'' एक वैश्विक संग्रहालय है। यह दुबई, न्यूयार्क, टोरंटो, पेरिस व इंस्तांबुल समेत विश्व के 15 शहरों में पहले से मौजूद है। बच्चों के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां आप भी एंजॉय कर सकें, तो यहां का बनाएं प्लान। म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दिल्ली के कनोट प्लेस में है। यहां नजर आने वाली चीज़ें भ्रम पैदा करती हैं। भारत में इस तरह का यह पहला संग्राहलय है। 

रेल म्यूजियम दिल्ली

10 एकड़ में फैला हरे-भरे बागानों के बीच में स्थित रेल म्यूजियम दिल्ली के सबसे मशहूर पर्यटक पर्यटक स्थलों में शामिल है, जहां आप बच्चों को रेलवे की समृद्ध प्राचीन विरासत दिखा सकते हैं। इन सबके अलावा इस म्यूजियम में बच्चों के मनोरंजन के लिए 3 डी वर्चुअल ट्रेन की सवारी, स्टीम लोको सिम्युलेटर, टॉय ट्रेन और एक इनडोर गैलरी की सुविधा भी है जो इसे बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट बनाती है। 

वर्ल्ड्स ऑफ़ वंडर वाटर पार्क

नोएडा में स्थित यह पार्क है बच्चों के फुल टू एंजॉयमेंट का बेस्ट अड्डा है। वैसे तो बच्चे ही नहीं बड़े भी आकर यहां जमकर मस्ती कर सकते हैं। बड़ों के लिए फ्री फॉल टर्बो टनल, रफ राइड, जैसी कई प्रकार की राइड्स और बच्चों के लिए एक मिनी वाटर पार्क और वेवी पुल है। वाटर पार्क में एन्जॉय करने के साथ-साथ पेंट्स बॉल, गो-कार्टिंग, एयर हॉकी के साथ कई दूसरी एक्टीविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है। इनके साथ साथ यहां एंटरटेनमेंट के लिए थीम पार्क और गो-कार्टिंग भी कर सकते हैं। 

किंगडम ऑफ ड्रीम्स 

गुडगांव स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स का सितंबर 2010 में उद्घाटन हुआ था और तब से यह फैमिली आउटिंग के लिए बेस्ट प्लेसेज में शामिल है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इतनी सारी एक्टिविटीज अवेलेबल हैं कि एक दिन भी कम होगा मौज-मस्ती के लिए। 

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन बच्चों के साथ घूमने के लिए दिल्ली का फेमस पिकनिक स्पॉट है। यहां के शांत और खूबसूरत और सुरक्षित माहौल में आप बच्चों के साथ जमकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। पिकनिक के अलावा ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है। 

ओखला बर्ड सेंचुरी

यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी आकर आप कई प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। बच्चों के साथ आउटिंग के लिए ये जगह है एकदम बेस्ट। वैसे यह जगह दिल्ली के फेमस पिकनिक स्पॉट के रूप में भी मशहूर है ओखला बर्ड सेंचुरी में 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं। घने जंगलों के बीच चहचहाते पक्षी और सुंदर झील का नजारा इस जगह को और खूबसूरत बनाते हैं।