Holi 2024: दिल्लीवासी ध्यान दें! होली के दिन इतने बजे तक बंद रहेंगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने जारी किया शेड्यूल
होली के दिन अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। दरअसल DMRC ने 25 मार्च को ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली या एनसीआर से सटे इलाकों में रहते हैं और इस दिन मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह खबर।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है। आइए फटाफट जान लीजिए कि होली के दिन मेट्रो सेवाएं कितने बजे से शुरू होंगी, जिससे इस दिन ट्रैवल करते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इतने बजे से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
डीएमआरसी के मुताबिक, होली वाले दिन यानी 25 मार्च को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी। इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आवाजाही बंद रहेगी। बता दें, ऐसे में एक रात पहले साढ़े 11 बजे के बाद से ही दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो लाइन से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत का काम भी किया जाएगा।METRO TRAIN SERVICES TO START AT 2:30 PM ON HOLI
On the day of the ‘Holi festival, i.e. 25th March, 2024 (Monday), Metro services will NOT be available till 2:30 PM on all Lines of the Delhi Metro including Rapid Metro/Airport Express Line.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 22, 2024
रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी रहेगी बंद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके डीएमआरसी ने जानकारी दी है, कि रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह के वक्त बंद रहेगी। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं, तो इसी टाइमिंग को ध्यान में रखकर घर से बाहर निकलें, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। ध्यान रहे कि ढाई बजे के बाद आम दिनों की तरह मेट्रो सर्विस जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- यादगार बनाना चाहते हैं होली का पर्व, तो भारत की इन 5 जगहों पर मनाएं रंगों के त्योहार का जश्न
Picture Courtesy: X