ट्रैवल न्यूज : 26 जनवरी परेड में नहीं दिखेगी दिल्ली, यूपी और बिहार की झांकी, सिर्फ 14 राज्य शामिल
इस बार का यह राष्ट्रीय उत्सव कई मायनों में खास है. ऐसा पहली बार है जब एक नई बल्कि 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Tue, 30 Jan 2018 01:14 PM (IST)
गणतंत्र दिवस आने में बस बहुत कम दिन बचे हैं. ऐसे में 26 जनवरी सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे लोग निराश हो सकते हैं. दरअसल, इस बार 26 जनवरी पर दिखाई जाने वाली झाकियों में कुल 14 राज्यों को ही शामिल किया गया है.
खबरों के मुताबिक इस बार दिल्ली, यूपी, उत्तरप्रदेश और बिहार की झाकियां देखने को नहीं मिलेगी. इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि इन राज्यों की झाकियों में कुछ खास थीम नहीं थी, जिसकी वजह से झाकियों को रिजेक्ट कर दिया गया.
वहीं दिल्ली की झांकी को लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. माना जा रहा है कि 26 जनवरी पर होने वाले आयोजन पर बड़ी फिजूलखर्ची बताते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली की झांकी दिखाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
इस बार परेड में होगा ये खास
इस बार का यह राष्ट्रीय उत्सव कई मायनों में खास है. ऐसा पहली बार है जब एक नई बल्कि 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. रक्षा मंत्रालय ने इस वर्ष 14 राज्यों समेत 25 झांकियों को परेड में शामिल होने की मंजूरी है. चयन की यह प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद से शुरू हो जाती है जो कई दौर के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी होती है. अब देखना ये है कि इन राज्यों की झांकियों के बिना 26 जनवरी की परेड कैसी लगती है.