कला और आस्था का संगम है जयपुर की 250 साल पुरानी हवेली, मौजूद हैं बेशकीमती रत्नों से जड़ी कई गणेश मूर्तियां
देशभर में इन दिनों Ganesh Mahotsav की धूम चल रही है। ऐसे में क्या आप भगवान गणपति की अद्भुत मूर्तियों का एक अनूठा संग्रह देखना चाहते हैं? अगर हां तो पहुंच जाइए जयपुर! राजस्थान की राजधानी में स्थित गणेश म्यूजियम एक ऐसी जगह है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे। एक पुरानी हवेली में स्थित यह म्यूजियम गणेश जी की 40 से ज्यादा प्राचीन प्रतिमाओं से भरा पड़ा है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अपने शौर्य और वीरता के लिए मशहूर राजस्थान (Rajasthan) का रंगीन शहर जयपुर, कला और संस्कृति का भी एक अनमोल खजाना है। यहां का गणेश म्यूजियम (Gemstone Ganesh Museum) इस बात का जीता-जागता उदाहरण है। एक पुरानी हवेली में स्थित इस म्यूजियम में गणेश जी की अद्भुत और दुर्लभ मूर्तियों का एक अनूठा संग्रह है जो कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देता है। ये मूर्तियां न सिर्फ वास्तुकला का शानदार नमूना (Ancient Indian art) है बल्कि राजस्थानी शिल्पकारों की प्रतिभा को भी दर्शाती हैं।
कला प्रेमियों के लिए शानदार जगह
लगभग 250 वर्ष पुरानी एक ऐतिहासिक हवेली में स्थित रत्न गणेश संग्रहालय, जयपुर के हवा महल रोड पर मौजूद है। यह संग्रहालय, जो 2016 में स्थापित किया गया था, गणेश जी की अद्भुत मूर्तियों का एक अनूठा संग्रह है। इस हवेली की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि ने इस संग्रहालय को एक विशेष आकर्षण दिया है। कला प्रेमी यहां न सिर्फ गणेश जी की मूर्तियों को देख सकते हैं बल्कि एक ऐतिहासिक इमारत का भी अनुभव ले सकते हैं।यह भी पढ़ें- भारत की इन जगहों पर मचती है गणेश चतुर्थी की भारी धूम, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं भक्त