Move to Jagran APP

अगस्त में बाली की खूबसूरती एक्सप्लोर करने का बना सकते हैं प्लान, IRCTC के साथ

नेचुरल ब्यूटी साफ-सुथरे बीच और खूबसूरत मंदिरों के लिए बाली देश और दुनिया में मशहूर है। पूरे साल यहां पर्यटकों की भीड़ नजर आती है। बाली बजट में घूमने- फिरने वालों के लिए काफी अच्छी जगह है। अगर आप इस जगह को इस साल एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी के साथ अगस्त में बना सकते हैं प्लान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 19 Jun 2024 04:36 PM (IST)
Hero Image
आईआरसीटीसी लेकर आया अगस्त में बाली घूमने का मौका (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाली, इंडोनेशिया का एक छोटा सा, लेकिन बेहद खूबसूरत आईलैंड है, जो अपने साफ-सुथरे Beaches, मंदिरों, कल्चर और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। बाली, इंडोनेशिया का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप इस साल कहीं विदेश यात्रा की सोच रहे हैं, लेकिन बजट है कम, तो बाली का बना सकते हैं प्लान। आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही कम पैसों में बाली घूमने का मौका। 

पैकेज का नाम- Awesome Bali with 4 star accommodation- Long Weekend Special ex Lucknow

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

कब कर सकेंगे सैर- 11 अगस्त 2024

मिलेगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए 4 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,14,900 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 10,64,00 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 10,57,00 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 10,02,00 और बिना बेड के 92,900 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ेंः- IRCTC लेकर आया सितंबर में भूटान एक्सप्लोर करने का मौका, बजट में ले सकते हैं घूमने का मजा

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप बाली के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढेंः- गर्मियां हैं Kashmir घूमने का बेस्ट सीजन, यहां आकर इन खूबसूरत जगहों को देखने का मौका न करें मिस