IRCTC Nepal Tour Package: फरवरी में अभी से बना लें नेपाल घूमने का प्लान, 6 दिनों के ट्रिप वो भी एकदम बजट में
IRCTC Nepal Tour Package नए साल में कहां घूमने जाएं अगर आप प्लान कर रहे हैं लेकिन जगहों को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए नेपाल घूमने का मौका। जहां आप कम बजट में कर सकते हैं यहां की खूबसूरत जगहों की सैर। ग्रूप में जाने पर आपको ये ट्रिप और सस्ती पड़ेगी। जान लें पैकेज की कीमत और कैसे करा सकते हैं बुकिंग।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 05:00 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल भारत का एक बेहद खूबसूरत और शांत पड़ोसी देश है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो नेपाल जाकर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों को करीब से निहार सकते हैं। आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको मिलेगा नेपाल घूमने का मौका। फरवरी में आप इस ट्रिप का फायदा उठा सकते हैं, तो अगर भी काफी वक्त से कर रहे थे यहां घूमने की प्लानिंग, तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला। आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स के साथ इसकी कीमत।
पैकेज का नाम- Naturally Nepal Ex-Bhopalपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा
कहां से कर सकेंगे सैर- भोपालकब कर सकेंगे सैर- 19 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024
मिलेगी यह सुविधाएं
1. आने- जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।4. इस ट्रिप पर टूर गाइड भी साथ होगा।5. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा इस पैकेज में मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 55,100 रुपये चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 47,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46,200 रुपये का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 44,600 और बिना बेड के 43,400 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Prepare for a Himalayan sojourn with the Naturally Nepal Ex-Bhopal (WBO031) tour starting on 19.02.2024.
Book now on https://t.co/2iYDUKkRQs#nepal #Tours #Booking #Travel pic.twitter.com/tg4mZZsJGx
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 19, 2023