मई और जून में बना लें नेपाल का प्लान, IRCTC लेकर आया बहुत ही कम बजट में यहां घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री
नेपाल एक शांत और खूबसूरत देश है। साथ ही यह देश बजट में सैर-सपाटे वालों के लिए भी बेस्ट है। अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं लेकिन प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ऑप्शन चुन सकते हैं। बहुत ही कम बजट में आप कवर कर सकते हैं इस शानदार जगह को। जानें लें इस टूर पैकेज के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल बेहद खूबसूरत देश है। भारत को पड़ोसी देश होने की वजह से यहां का खान-पान और रीति-रिवाज काफी हद तक हमसे मिलता-जुलता है। खूबसूरत होने के साथ ही ये नेपाल काफी सस्ती जगह भी है। अगर आप इस साल विदेश यात्रा की सोच रहे हैं, तो नेपाल एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। धार्मिक यात्राओं के शौकीनों से लेकर नेपाल एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए भी बेहतरीन जगह है। अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है बजट टूर पैकेज। जिसमें आप कर सकेंगे यहां के कई शानदार जगहों का दीदार। जान लें यहां इस टूर पैकेज के बारे में।
पैकेज का नाम- Best of Nepal Ex Delhiपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा
कहां से कर सकेंगे सैर- दिल्ली
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। 2. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।3. पूरे ट्रिप पर आपके साथ गाइड मौजूद रहेगा।4. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 45,500 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 37,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,500 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 34,000 और बिना बेड के 25,600 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Embark on an unforgettable journey to the heart of the Himalayas with our "Best of Nepal" package! Explore the cultural richness of Kathmandu and the serene beauty of Pokhara on this 5 Nights/6 Days adventure.
🛫 Departure from Delhi
🗓️ Departure Dates: 23.05.2024 & 15.06.2024… pic.twitter.com/65RcWVIg1B
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 13, 2024