Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिक्किम, दार्जिलिंग की हसीन वादियों को करीब से निहारना है, तो नवंबर में बना लें IRCTC के साथ प्लान

बारिश खत्म होने के बाद नार्थ ईस्ट की खूबसूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। मेघालय अरूणाचल असम जैसी कई जगहें हैं जहां जन्नत जैसा नजारा देखने को मिलता है। इन्हींं शानदार जगहों में सिक्किम भी शामिल है। अगर आप इस जगह को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी के साथ नवंबर में प्लान बना सकते हैं वो भी बजट में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 23 Jul 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
IRCTC सिक्किम टूर पैकेज (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर सिक्किम नार्थ ईस्ट की एक बेहद शानदार जगह है। जहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। खूबसूरत घाटियों, बर्फ से ढके पहाड़ सिक्किम की गहने हैं। इसी के नजदीक बसा दार्जिलिंग भी अपने चाय के बागानों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अगर आपने अभी तक सिक्किम और दार्जिलिंग को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो नवंबर में बना सकते हैं यहां का प्लान। आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही शानदार मौका।

पैकेज का नाम- Gangtok & Darjeeling Ex Mumbai

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- दार्जिलिंग, गंगटोक, पेलिंग

कब कर सकेंगे सैर- 10 नवंबर 2024

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. इस ट्रैवल पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः- नवंबर में IRCTC के साथ बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, बजट में निपटा सकते हैं 6 दिनों की ट्रिप

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 67,500 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 55,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 53,900 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 51,800 और बिना बेड के 48,500 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप दार्जिलिंग और गंगटोक के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- IRCTC से अफोर्डेबल तीर्थयात्रा: माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका