IRCTC लेकर आया हिमाचल की दो बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका, बजट में कर सकते हैं यहां की सैर
घूमने के शौकीनों के लिए आईआरसीटीसी बहुत ही बेहतरीन मौका लेकर आया है। जिसमें आप हिमाचल की दो सबसे खूबसूरत जगह डलहौजी और मैकलोडगंज की सैर कर सकते हैं वो भी बहुत ही कम बजट में। 8 दिनों के इस ट्रिप में आपको रहने खाने से लेकर और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जान लें पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC ने हाल ही में एक टूर पैकेज की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 8 दिनों के इस ट्रिप में आप हिमाचल की खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। जिसमें खाने-पीने से लेकर रहने तक की सुविधा मिलेगी। अगर आप फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये टूर पैकेज है एकदम बेस्ट।
पैकेज का नाम- Evergreen Himachal-Confirmed Ticketपैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेनडेस्टिनेशन कवर्ड- डलहौजी, मैकलोडगंज, अंबाला
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. ट्रेन में 3AC क्लास की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए डिलक्स होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,850 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 33,150 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 26,350 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 12,850 और बिना बेड के 5,600 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में बसा रोहडू है कम बजट में घूमने के लिए बेहतरीन, पार्टनर के साथ प्लान कर सकते हैं रोमांटिक ट्रिपIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप हिमाचल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Discover the picturesque towns of #HimachalPradesh.
From the serene landscapes of Dalhousie to the spiritual aura of McLeodganj, this journey promises an unforgettable experience.
Book your adventure now on https://t.co/Ko6Xu7djEI
.
.
.#dekhoapnadesh #Himachal #HPTourism… pic.twitter.com/bdYMwpfVel
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 15, 2024