मई में विदेश घूमने का बना लें प्लान, IRCTC लेकर आया बजट में भूटान एक्सप्लोर का मौका
मई महीने में भूटान घूमने का बना लें प्लान क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है घूमने के शौकीनों के लिए शानदार मौका। भूटान बहुत ही खूबसूरत और शांत देश है। यहां के खूबसूरत नजारे आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। ग्रूप के साथ ट्रैवल करने पर आपको ये और सस्ता पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसे करानी होगी इसकी बुकिंग साथ ही पैकेज की कीमत।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मई महीने में विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए भूटान घूमने का मौका। जिसमें आप बजट में कर सकते हैं इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर। रहने-खाने से लेकर घूमने-फिरने हर एक चीज़ से इस पैकेज में शामिल। जान लें कब कर सकते हैं यहां की सैर और कैसे करानी होगी बुकिंग।
पैकेज का नाम- Bhutan- The Land of Happinessपैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- पारो, थिम्पू, पुनाखा
कहां से कर सकेंगे सैर- लखनऊ कब कर सकेंगे सैर- 9 मई 2024
मिलेगी यह सुविधा
1. आने- जाने के लिए प्लाइट की सुविधा मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,13,500 रुपये चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 85,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 82,500 रुपये का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 78,500 और बिना बेड के 74,100 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप भूटान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।See what makes #Bhutan so special on the Bhutan-The Land Of Happiness (NLO18) tour starting on 09.05.2024 from #Lucknow.
Book now on https://t.co/NPeS8PK7iu#Travel #Booking #tour #explore #holiday #vacation pic.twitter.com/8SwzpUXB7p
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 29, 2024