IRCTC लेकर आया सितंबर में भूटान एक्सप्लोर करने का मौका, बजट में ले सकते हैं घूमने का मजा
भूटान की खूबसूरती को अगर आपने अभी तक सिर्फ तस्वीरों में ही देखा है तो आईआरसीटीसी दे रहा है आपको इस शानदार जगह को करीब से देखने का मौका। सितंबर में आप बना सकते हैं भूटान घूमने का प्लान। जिसमें फ्लाइट टिकट से लेकर रहने खाने ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी की सुविधाएं मिलेंगी। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से करा सकते हैं आप इसकी बुकिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भूटान एक बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है। यहां प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है। अगर आप एक रिलैक्सिंग वेकेशन एन्जॉय करना चाहते हैं, तो भूटान काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। भारत के इस पड़ोसी देश की यात्रा अगर आप बजट में करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के साथ सितंबर में प्लान बना सकते हैं। आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको रहने, खाने से लेकर घूमने- फिरने तक हर तरह की सुविधा मिलेगी।
IRCTC भूटान टूर पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- Bhutan the Land of Happiness Ex Delhiपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- पारो, पुनाखा, थिम्पू
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।2. रुकने के लिए 3 स्टार होटल की व्यवस्था होगी।3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच व डिनर की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।ये भी पढ़ेंः- करीब से देखनी है अरूणाचल प्रदेश की खूबसूरती, तो IRCTC के साथ बना सकते हैं बेहद कम बजट में प्लान
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 99,000 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 80,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 77,000 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 67,000 और बिना बेड के 61,000 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप भूटान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Escape to the Land of Happiness with our 5N/6D #Bhutan adventure!
Be ready to explore its stunning landscapes, ancient temples, and vibrant culture.
Destinations: #Thimpu, #Punakha, #Paro
Departure: September 1st, 2024
Prices: Starting at Rs.77,000/- per person*
Let’s make… pic.twitter.com/qOgjsu1tSj
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 16, 2024