मानसून में कश्मीर का होता है अलग ही नजारा, IRCTC के साथ अगस्त में बना सकते हैं यहां का प्लान
कश्मीर की वादियों में एक अलग सा जादू है। जिसका एहसास करने के लिए आपको यहां आना होगा। पार्टनर के साथ घूमने की सोच रहे हैं या दोस्तों के साथ या सोलो ट्रैवल का है प्लान। कश्मीर हर एक लिहाज से है बेस्ट जगह। अगर आपने अभी तक नहीं देखी यह जगह तो अगस्त में आईआरसीटीसी के साथ बना सकते हैं प्लान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर को धरती के स्वर्ग का दर्जा यूं ही नहीं मिला है। इसका पता आपको यहां जाकर चलेगा। चारों और फैली हरियाली, दूर तक फैले घास के मैदान, चिनार के पेड़, झील में तैरते हाउसबोट्स, हवा में फैली केसर की खुशबू एक अलग ही माहौल तैयार करते हैं। कश्मीर की खास बात है कि यहां हर एक सीजन में एक अलग नजारा देखने के मिलता है, तो अगर आपने अभी तक इस जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो अगस्त में आईआरसीटीसी के साथ बना सकते हैं प्लान।
पैकेज का नाम- Kashmir Heaven on Earth Ex Coimbatoreपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जानेे के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।ये भी पढे़ंः- IRCTC लेकर आया अक्टूबर में केरल एक्सप्लोर करने का मौका, मात्र 40 हजार में कर सकते हैं यहां की सैर
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 53,350 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 48,600 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,250 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 38,750 और बिना बेड के 36,050 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Do you often daydream about going on a #trip to #Kashmir? If yes, book #IRCTCTourism's amazing #tour package which includes trips to some of the most breathtaking places in the region.
Destinations Covered: #Gulmarg, #Pahalgam, #Srinagar, #Sonmarg
Package Price- ₹ 47,250/-… pic.twitter.com/X0krKuRWg0
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 24, 2024