IRCTC लेकर आया है नार्थ ईस्ट एक्सप्लोर करने का प्लान, ग्रुप के साथ बजट में कर सकते हैं यहां की सैर
आईआरसीटीसी लेकर आया है नार्थ ईस्ट की कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान। बहुत ही कम बजट में आप इस ट्रिप को निपटा सकते हैं। इसकी पूरी डिटेल्स आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है। जिसमें रहने खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस तक की सुविधा मौजूद है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नार्थ ईस्ट की लगभग हर एक जगह प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है। यहां की फिजाओं में एक अलग सी शांति का एहसास होता है। सिक्किम हो या मेघालय, नागालैंड हो या असम। हर एक जगह अपने आप में लाजवाब है। अगर आपने अभी तक यहां की यहां की किसी भी जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो अब बना लें प्लान। आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जान लें पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- Jewel of Norht Eastपैकेज की अवधि- 10 रात और 11 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेनडेस्टिनेशन कवर्ड- चेरापूंजी, गुवाहाटी, कामाख्या, शिलॉन्ग
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।3. टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट शामिल है।4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 73,295 रुपये चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 42,215 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 19,030 और बिना बेड के 14,755 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- मात्र 34,310 रुपए में कर सकते हैं खूबसूरत अरुणाचल प्रदेश की सैर IRCTC के साथIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नार्थ ईस्ट के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।From the sacred Kamakhya to the misty Cherrapunji – North East India’s wonders await. Book your #IRCTCTour today!
Click on https://t.co/F5pT5l5iXn to learn more.#FreedomToExplore #IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #Assam #Meghalaya #VisitNorthEast #TourPackage #VisitIndia… pic.twitter.com/lsulGAW0iM
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 7, 2024