Move to Jagran APP

IRCTC Kashmir Tour Package: अभी तक नहीं किया है कश्मीर का दीदार, तो आईआरसीटीसी के साथ बना लें मार्च का प्लान

कश्मीर भी लगभग हर एक ट्रैवलर के लिस्ट में शामिल होता है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको वाकई जन्नत में होने का एहसास कराती हैं। अगर आप अभी तक यहां नहीं घूमे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। मार्च में बना सकते हैं यहां का प्लान। जान लें कैसे करनी होगी बुकिंग और कितने का है पैकेज।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
IRCTC Kashmir Tour Package: मार्च में आईआरसीटीसी दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर पहले भी टूरिस्ट्स का फेवरेट ठिकाना था और अब जिस तरह से यहां डेवलपमेंट हो रहा है उससे पर्यटकों की संख्या में और तेजी से वृद्धि हो रही है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर आकर आप खूबसूरत वादियों, बर्फ से ढके पहाड़, वाइल्ड लाइफ, लोकल हैंडीकाफ्ट जैसी कई चीज़ों का दीदार कर सकते हैं। गर्मियों का मौसम यहां घूमने के अनुकूल होता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें मार्च में बना सकते हैं यहां की प्लानिंग। 

पैकेज का नाम- Kashmir Heaven on earth ex Mumbai

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर

मिलेगी यह सुविधा

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. खाने की सुविधा मिलेगी।

3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 58,500 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 49,600 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46,300 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 44,000 और बिना बेड के 38,500 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- IRCTC Ladakh Tour Package: इस साल पूरा कर लें लद्दाख घूमने का ख्वाब आईआरसीटीसी के साथ, मात्र इतने रुपए में

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram