सितंबर में लॉक कर लें अपने प्लान, IRCTC दे रहा बहुत ही कम बजट में अंडमान घूमने का मौका
बीच डेस्टिनेशन में अंडमान का कोई मुकाबला ही नहीं। बेहद शांत और खूबसूरत अंडमान घूमने का सपना घुमक्कड हो या न हो सबका ही होता है। अगर आप भी इसकी खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं तो सितंबर में कर सकते हैं प्लान क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही बेहतरीन टूर पैकेज जिसमें बजट में कर सकते हैं यहां की प्लानिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अंडमान सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन के लिए ही मशहूर नहीं, बल्कि यहां आप दोस्तों या फिर अकेले आकर भी जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। मानसून के बाद से अंडमान घूमने का सीजन शुरू हो जाता है, लेकिन यहां घूमने की प्लानिंग इतनी सस्ती नहीं, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आईआरसीटीसी के साथ बहुत ही कम बजट में निपटा सकते हैं अपनी अंडमान की ट्रिप। जान लें पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- Alluring Andaman Ex Kochiपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- हैवलॉक, नील, पोर्टब्लेयर
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।2. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,420 रुपये चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 51,350 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 50,900 रुपये का शुल्क देना होगा। 4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 46,250 और बिना बेड के 42,850 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- अगस्त में बाली की खूबसूरती एक्सप्लोर करने का बना सकते हैं प्लान, IRCTC के साथIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप अंडमान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Discover the magic of the #Andaman #Islands with the #IRCTCTourism's exclusive tour #package!
Destinations Covered: #PortBlair, #Havelock, #NeilIsland
Departure Date: 25th September 2024
Package Price: ₹50,900/- onwards per person*
Immerse yourself in the breathtaking beauty… pic.twitter.com/uwQ1OLhQZb
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 1, 2024