IRCTC Nepal Tour Package: सस्ते में करनी है विदेश यात्रा, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए सुनहरा मौका
IRCTC Nepal Tour Package अगर आप नेपाल की खूबसूरत वादियों को करीब से देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप फरवरी में बहुत ही कम बजट में कर सकेंगे यहां के खूबसूरत नजारों का दीदार। जान लें इस यात्रा के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे साथ ही कैसे करा सकते हैं बुकिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप इस साल कहीं विदेश यात्रा की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए सुनहरा मौका। हाल ही में IRCTC ने अपने सोशल मीडिया पर नेपाल टूर पैकेज से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें आप फरवरी में यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। फरवरी से मौसम थोड़ा सुहावना होने लगता है। ऐसे में ये महीना घूमने के लिए परफेक्ट होता है। आइए जानते हैं कितने दिनों का है ये टूर पैकेज और इसके लिए कितने पैसे करने होंगे खर्च।
पैकेज का नाम- Best of Nepal Ex Delhiपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा
कब कर सकेंगे यात्रा- 16 फरवरी 2024 और 28 फरवरी 2024
मिलेगी यह सुविधा
1. आने-जाने के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। 4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।5. ट्रिप पर आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 45,700 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 37,00 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,500 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 26,500 और बिना बेड के 23,500 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Don't miss your chance to explore the Best Of Nepal Ex Delhi (NDO04) from its ancient temples and stupas to its mighty Himalayas.
The tour starts on 16.02.2024.
Book now on https://t.co/Ty9anLEZkT#Nepal #TOUR #Booking #Travel pic.twitter.com/uHyLRew8nR
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 21, 2024