नवंबर में IRCTC के साथ बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, बजट में निपटा सकते हैं 6 दिनों की ट्रिप
नवंबर में अगर आप कहां घूमने जाएं इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो साउथ इंडिया का प्लान कर सकते हैं क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही शानदार मौका। जिसमें आप बहुत ही कम बजट में यहां की कई जगहों को निपटा सकते हैं। इस पैकेज में होटल से लेकर ब्रेकफास्ट ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करा सकते हैं बुकिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण भारत में मौजूद दार्शनिक जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। नवंबर में आप कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम की सैर का प्लान बना सकते हैं। 6 दिनों के इस टूर पैकेज में रहने, खाने से लेकर फ्लाइट की टिकट भी है शामिल। जान लें पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- South India Tourपैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे सैर- नवंबर
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 2. खाने की सुविधा मिलेगी।3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 53,500 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 40,800 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 39,100 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 32,300 और बिना बेड के 29,000 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- सितंबर में लॉक कर लें अपने प्लान, IRCTC दे रहा बहुत ही कम बजट में अंडमान घूमने का मौकाIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप मदुरै, रामेश्वरम, कोवलम और कन्याकुमारी दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Prepare for a journey filled with history and culture. Explore the wondrous sights of South India with IRCTC Tourism.
Destinations Covered – Madurai – Rameswaram – Kanniyakumari – Thiruvananthapuram - Kovalam
Package Price - ₹ 39,100/- onwards per person*
For a memorable… pic.twitter.com/te45xcLrLW
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 12, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ये भी पढे़ंः- IRCTC लेकर आया अक्टूबर में केरल एक्सप्लोर करने का मौका, मात्र 40 हजार में कर सकते हैं यहां की सैर