Move to Jagran APP

जेब में है सिर्फ 5000! तो भारत की इन जगहों पर जमकर करें मस्ती-धमाल

ज्यादातर लोगों के खर्चे बढ़ जाते हैं. ऐसे में वो अपने मन को मारकर छुट्टियों के प्लान के बारे में सोचना ही बंद कर देते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बजट ट्रिप

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Mon, 20 Nov 2017 06:53 PM (IST)
Hero Image
जेब में है सिर्फ 5000! तो भारत की इन जगहों पर जमकर करें मस्ती-धमाल
सर्दियों के करीब आते ही घूमने-फिरने के शौकीन लोगों का किसी ट्रिप पर जाने का मन करने लगता है, लेकिन इन दिनों ज्यादातर लोगों के खर्चे भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में वो अपने मन को मारकर छुट्टियों के प्लान के बारे में सोचना ही बंद कर देते हैं.

इसकी सीधी-सी वजह है कि बजट का कम होना, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हमारे पास ऐसे प्लान हैं, जिससे आपका सैर-सपाटे का इंतजाम हो जाएगा और पैसे भी कम लगेंगे, तो आप जरुर उस प्लान के बारे में जानना चाहेंगे. आइए, हम आपको बताते हैं 5000 के बजट में भारत की बेहतरीन जगहों की ट्रिप. 

ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश व्हालईट वॉटर राफ्टिंग के लिए मशहूर है. यहां गंगा का पानी शीशे की तरह साफ है, अगर आप एडवेंचर स्पोिर्टस के शौकीन हैं तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्टत डेस्टिनेशन हैं. यहां आप पांच हजार रूपए जेब में डालकर मजे से घूम सकते हैं. यहां राम झूले के आसपास आपको छोटा-सा बाजार सजा हुआ मिलेगा. जहां आप ग्रामीण परिवेश का आनंद ले सकते हैं. वहीं यूनिक रेस्टोरेंट और हैडीक्राफ्ट के शौकीन हैं, तो उससे लिए आपको लक्ष्मण झूला जाना पड़ेगा. खाने-पीने के दाम भी ज्यादा नहीं है. वहीं अगर आपको बार्गनिंग अच्छी करने आती है, तो आपको कम दाम में सामान मिल सकता है. 

कसौली 

कसौली हिमाचल के सोलन में बसा छोटा सा हिल स्टेेशन है. यहां की खूबसूरती देखने के लिए हर मौसम में आपको टूरिस्ट यहां मिल जाएंगे. सर्दियों में यहां का पारा माइनस में चला जाता है. यहां बर्फबारी देखने का एक अलग ही मजा है. यहां मंकी प्वाइंट, क्राइस्ट चर्च, नहरी मंदिर, सनसेट प्वाइंट, गुरुद्वारा गुरु नानक देव जगहों की एक अलग ही बात है. मंकी प्वाइंट जाने के लिए आपको एयरफोर्स गार्ड स्टेशन से गुजरना पड़ेगा. जहां पर आपको भारतीय सेना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. पहाड़ों की चोटी पर बने रेस्टोरेंट में आपको कई पहाड़ी जायके चखने को मिल जाएंगे. 

वाराणसी 

नाम बदलने के बाद भी आज भी लोग वाराणसी को बनारस के नाम से जानते हैं. 

वैसे बनारस की कई बातें खास हैं लेकिन यहां शाम के समय होने वाली गंगा आरती दुनिया भर में मशहूर है. बनारस घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. आप यहां कहीं भी निकल जाइए, आपको जगह-जगह खाने-पीने की दुकानें मिल जाएगी. यहां टूरिस्ट के ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनाई गई हैं, जहां पर बेहद कम कीमत में रुका जा सकता है. 

मणिकर्णिका घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामनगर किला, मन मंदिर ऑब्जीवेटरी जैसी जगहों पर जाकर आपको पैसे वसूल वाली फीलिंग आएगी. 

मैकलोडगंज 

हिमाचल में बसी एक जन्नत जैसी जगह. जहां पर जाकर आपको लगेगा कि आप यहां पहले क्यों नहीं आए! मैकलोडगंज में भागसू वॉटरफॉल, तिब्बतियन म्यूजियम, कालचक्र मंदिर, सनसेट प्वाइंट जैसी कई बेहतरीन जगहों पर घूमकर आपका दिन बन जाएगा. 

अगर आप कुछ अलग हटकर खाने के शौकीन हैं, तो आप इटेलियन फूड का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा आप मिजो सूप, सुशि रोल का अनोखा स्वाद भी ले सकते हैं. 

मसूरी 

 

पहाड़ों की रानी मसूरी जहां घूमकर आपका मन यहां और रुकने का करेगा. वीकेंड पर आप मसूरी घूमने का प्लान बना सकते हैं. सितम्बर से दिसम्बर मसूरी किसी जन्नत से कम नहीं लगती. 

यहां आप गनहिल, म्युनिसिपल गार्डन, तिब्बती मंदिर, चाइल्डर्स लॉज,  कैम्पटी फॉल, नाग देवता मंदिर, मसूरी झील, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, ज्वालाजी मंदिर पर घूम सकते हैं. मसूरी में जगह-जगह छोटे-छोटे ढाबे और रेस्टोरेंट बने हुए हैं, जहां पर आप गर्मा-गर्म खाने का मजा ले सकते हैं.