वीकेंड में लेना चाहते हैं दिल्ली की गुलाबी ठंड का मजा, तो घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगह
नवंबर का आधा महीना बीत चुका है और हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में गुलाबी ठंड का मजा लेना है तो दिल्ली एक बढ़िया जगह है। अगर आप भी दिल्ली (Places to visit in delhi in winter) के रहने वाले हैं और वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान बना रह हैं तो राजधानी की इन 5 जगहों की सैर कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का आधा महीना बीत चुका है और सुबह-शाम होने वाली हल्की ठंडक ने लोगों को सर्दियों का एहसास कर दिया है। सर्दी का मौसम कई मायनों में बेहद खास होता है। खासकर घूमने के लिए यह सबसे अच्छा मौसम होता है। ऐसे में अगर आप राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आपके पास घूमने के ढेरों विकल्प मौजूद होंगे। दिल्ली की ठंड हमेशा से ही चर्चा में रहती हैं। ऐसे में इस वीकेंड अगर आप भी गुलाबी ठंड का मजा लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके शहर में मौजूद कुछ खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं दिल्ली में मौजूद ऐसी ही खूबसूरत पांच जगहों के बारे में, जहां आप सर्दियों की शुरुआत का मजा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ठंड शुरू होते ही शुरू कर दी है वेकेशन की प्लानिंग, तो इस विंटर सीजन शिलांग की इन जगहों का करें दीदार
सुंदर नर्सरी
अगर आप नेचर लवर है और प्राकृतिक सुंदरता के बीच गुलाबी ठंड का मजा लेना चाहते हैं, तो सुंदर नर्सरी आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। 16वीं शताब्दी में बना यह बेहद खूबसूरत पार्क न सिर्फ आपको हरियाली के बीच समय बिताने का मौका देगा, बल्कि एक शांत वातावरण भी प्रदान करेगा। इसके अलावा यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप सर्दियों में धूप का आनंद ले सकते हैं।हुमायूं का मकबरा
शहर में स्थित यह इमारत मुगल साम्राज्य की भव्यता को दर्शाती है। हुमायूं का मकबरा बेहद खूबसूरत दार्शनिक स्थल है, जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर की लिस्ट में भी शामिल किया गया है। आप यहां मुगल शैली की खूबसूरत कलाकारी से रूबरू होने के साथ ही यहां मौजूद खुली जगह और बगीचों में ठंड के दौरान हल्की धूप भी सेंक सकते हैं।
हौज खास डियर पार्क
यह राजधानी के सबसे मशहूर पार्क में से एक है, जो अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है। लोधी युग की यह इमारत मस्जिद और कब्रो जैसे ऐतिहासिक स्मारकों को खुद में समेटे हुए हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साथ ही सर्दियों की धूप में समय बिताने के लिए भी यह एक परफेक्ट स्पॉट है।नेहरू पार्क
85 एकड़ में फैला यह भव्य पार्क अशोक होटल के पास चाणक्यपुरी में मौजूद है। रोज की भाग दौड़ से दूर यह पार्क आपको एक शांतिपूर्ण माहौल देगा। आप यहां मौजूद हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं और अपने करीबियों के साथ एक परफेक्ट वीकेंड भी एंजॉय कर सकते हैं।