Srinagar की डल झील में है दुनिया का इकलौता तैरने वाला Post Office, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Srinagar की डल झील (Dal Lake) अपनी खूबसूरती से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां आप तैरते हुए घरों के अलावा पानी में तैर रही सब्जी और फूलों की मंडी भी देख पाते हैं लेकिन क्या आपने कभी तैरने वाले पोस्टमैन की कल्पना की है? अगर नहीं तो इसका मतलब है कि आपने अभी Jammu-Kashmir को ढंग से देखा ही नहीं है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Floating Post Office Srinagar: तेज रफ्तार से भागती इस दुनिया में क्या आप भी ऐसा मानते हैं कि कुछ चीजों को कभी नहीं बदलना चाहिए? अगर हां, तो जरा ठहरिए और सोचिए कि आखिरी बार आपने कोई चिट्ठी (Letter) कब लिखी थी या फिर कब किसी पोस्ट ऑफिस में गए थे? अगर देखा जाए, तो आजकल ज्यादातर पोस्ट ऑफिस खाली ही रहते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है, जो आज पहले से भी ज्यादा बिजी रहता है। हम बात कर रहे हैं श्रीनगर के डल झील (Dal Lake) की, जहां 200 साल पुराना और दुनिया का इकलौता तैरने वाला पोस्ट ऑफिस स्थित है।
हजारों की संख्या में विजिट करते हैं टूरिस्ट
200 साल पुराना यह पोस्ट ऑफिस अंग्रेजो के शासन काल में बनवाया गया था। हाउस बोट में स्थित इस पोस्ट ऑफिस में एक म्यूजियम भी है, जिसमें प्राचीन डाक टिकटों को संग्रहित करके रखा गया है। डल झील घूमने आने वाले ज्यादातर लोगों को इस पोस्ट ऑफिस को देखने की चाहत जरूर होती है। हजारों की संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं और सेल्फी लेकर इस अनोखे मंजर को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते हैं।
View this post on Instagram
डाक टिकट पर होती है डल झील की छवि
इस पोस्ट ऑफिस को 2011 तक नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर भारत के पूर्व पोस्टमास्टर जनरल ने (Former Post Master General Of India) ने इसका नाम बदलकर फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस कर दिया। बता दें, दुनिया में जहां से भी लोग यहां आते हैं, उनकी यही प्राथमिकता रहती है कि वे सबसे पहले फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस में जाएंगे, वहां से एक कार्ड लेंगे, उसपर कैंसिलेशन की स्टांप लगवाएंगे। खास बात है कि यहां के डाक टिकटों में डल झील की छवि देखने को मिलती है। यही नहीं, यह पोस्ट ऑफिस दुनियाभर में मेल और टेलीफोन की सुविधा भी देता है।
यह भी पढ़ें- क्या है Kashmir की पारंपरिक वास्तुकला, जिससे भूकंप के झटकों का इमारतों पर नहीं पड़ता कोई असर?