नए साल पर कम पैसों में घूमना चाहते हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो
कई बार ऐसा होता है कि अकेले घूमने-फिरने से आपके ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि ग्रुप बनाकर सफर में निकलें और टैक्सी बुक कर लें, जिससे किसी एक व्यक्ति पर खर्च का भार न पड़े.
By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Sat, 30 Dec 2017 05:38 AM (IST)
कई बार ऐसा भी होता है कि हम कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, लेकिन हमारी जेब इसकी इजाजत नहीं देती यानि हमारा बजट बहुत ही कम होता है. ज्यादातर लोगों को हिल स्टेशन पर घूमना बहुत अच्छा लगता है. नए साल पर अगर आपका भी मन हिल स्टेशन पर घूमने का कर रहा है, तो हम आपको बता रहे हैं, ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप कम बजट में भी यहां घूम सकते हैं.
ऑनलाइन चेक करते रहे ट्रैवल साइट नए साल पर ऐसी कई कंपनियां है, जो आखिरी समय में अपने पैकेज बेचने के लिए काफी भारी डिस्काउंट देती है. ऐसे में आपको ट्रैवल साइट चेक करते रहनी चाहिए.
ग्रुप बनाकर करें ट्रैवल कई बार ऐसा होता है कि अकेले घूमने-फिरने से आपके ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि ग्रुप बनाकर सफर में निकलें और टैक्सी बुक कर लें, जिससे किसी एक व्यक्ति पर खर्च का भार न पड़े.
होटल के चेक-इन टाइम को देखकर करें प्लानिंग रात का सफर सबसे बेस्ट रहता है क्योंकि ज्यादातर होटल में सुबह 11-12 बजे से चेक-इन टाइम होता है, ऐसे में सुबह पहुंचकर आप 1 घंटे पहले भी चेक-इन कर सकते हैं, जबकि दिन के सफर में आपको आधे दिन रूकने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे. फ्लाइट के किरायों पर भी रखें नजर कई एयरलाइंस ऐसी भी हैं, जो फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट देती हैं. ऐसे में आपको साइट को चेक करते रहना चाहिए.