Move to Jagran APP

स्वेटर-जैकेट से लेकर कंबल तक, दिल्ली के इन 5 बाजारों में 500 रुपये से शुरू हो जाती है Winter Shopping

क्या आप भी दिल्ली में सर्दियों की शॉपिंग (Delhi Winter Shopping) के लिए बेस्ट मार्केट्स तलाश रहे हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 बाजारों के बारे में बताएंगे जहां 500 रुपये से स्वेटर और जैकेट से लेकर कंबल और शॉल के दाम शुरू हो जाते हैं। इसलिए आप यहां कम बजट में जी भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:32 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में करनी है सर्दी की खरीदारी, तो ये 5 बाजार हैं एकदम बेस्ट (Image Source: Meta AI)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो जाती है। ऐसे में, अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं या फिर यहां विजिट करने वाले हैं और सर्दियों के कपड़े खरीदने (Delhi Winter Shopping) का प्लान बना रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। दरअसल, यहां हम आपको दिल्ली के ऐसे 5 बाजारों (Delhi Markets For Winter Shopping) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां फैशन और क्वालिटी दोनों ही देखने को मिलती है। इसके अलावा खास बात है कि चाहे आप बजट में शॉपिंग करना चाहते हों या फिर ब्रांडेड कपड़े खरीदने का मन हो, यहां आपको सब कुछ मिलेगा। आइए जानें।

करोल बाग मार्केट

दिल्ली की करोल बाग मार्केट में सर्दियों का मौसम आते ही एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। स्टाइलिश स्वेटर से लेकर हर तरह के गर्म कपड़ों तक, यहां आपको विंटर वियर का लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेगा। लड़कियों के लिए तो ये मार्केट खजाने से कम नहीं है, लेकिन लड़कों के लिए भी यहां ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। यहां का विंटर कलेक्शन इतना शानदार है कि आप अपनी पूरी विंटर वॉर्डरोब यहां से ही खरीद सकते हैं। हां, ये बात सच है कि ये थोड़ा सा महंगा है, लेकिन यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी और डिजाइन आपको कहीं और नहीं मिलेंगे।

सरोजनी नगर मार्केट

सरोजनी नगर दिल्ली के सबसे मशहूर बाजारों में से एक है, जहां आपको हर सर्दियों के लिए किफायती दामों पर कपड़े मिल जाएंगे। जी हां, इस वक्त यहां सर्दियों का लेटेस्ट और सस्ता कलेक्शन मौजूद है, जो क्वालिटी के साथ भी समझौता नहीं करता है। चाहे आप गर्म कोट, स्टाइलिश स्वेटर या बच्चों के लिए गर्म कपड़े ढूंढ रहे हों, यहां आपको सब कुछ कम से कम कीमत पर मिल सकता है, लेकिन हां इस मार्केट में जाने से पहले मोल-भाव करने की प्रैक्टिस जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें- ठंड में भारत की इन जगहों पर घूमने का है प्‍लान? ये ड‍िशेज जरूर करें ट्राई, शरीर में भर जाएगी गर्माहट

कमला नगर मार्केट

नार्थ कैम्पस की कमला नगर मार्केट सर्दियों के कपड़ों के लिए मशहूर है। यहां आपको रजाई-कंबल से लेकर स्वेटर तक सब कुछ मिलेगा। अगर आप बजट में अच्छे स्वेटर ढूंढ रहे हैं, तो कमला नगर मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको 500 रुपये में ही अच्छे स्वेटर और जैकेट मिल जाएंगे।

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट भी अपनी बेहतरीन क्वालिटी के कपड़ों के लिए मशहूर, यह मार्केट दिल्लीवासियों की पहली पसंद है। भले ही यह सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ी महंगी हो, लेकिन यहां मिलने वाले कपड़े आपको खूब पसंद आएंगे। सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों की खास तौर पर डिमांड रहती है। अगर आप भी अपने लिए या अपने बच्चों के लिए बेहतरीन स्वेटर, कोट या जैकेट ढूंढ रहे हैं तो लाजपत नगर मार्केट आपके लिए एकदम सही जगह है।

जनपथ मार्केट

सर्दियों के मौसम में अगर आप स्टाइलिश और लेटेस्ट विंटर कलेक्शन की तलाश में हैं तो जनपथ मार्केट आपका इंतजार कर रही है। कनॉट प्लेस में स्थित यह मार्केट किफायती कीमतों में वेस्टर्न कपड़ों के लिए मशहूर है। चाहे आप गर्म शॉल ढूंढ रहे हों या फिर गर्म सूट, यहां आपको 500 से 800 रुपये की शुरुआती कीमत में ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिससे आप इस सर्दी को स्टाइलिश और आरामदायक बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ठिठुरन भरी सर्दी में भी गर्मी का एहसास दिलाएंगे भारत के ये डेस्टिनेशन, कम बजट में प्‍लान करें ट्र‍िप