Hiking Tips: पहाड़ों में अकेले हाइकिंग करते वक्त बेहद ज़रूरी है इन बातों का ध्यान रखना
Hiking Tips हाइकिंग सुनकर तो बहुत रोमांचक लगता है लेकिन जब इसे करने की बारी आती है तो कई लोगों की हिम्मत जवाब दे जाती है। ऐसे में अगर आप हाइकिंग के एक्सपीरियंस को यादगार बनाना चाहती हैं तो इन चीज़ों की कर लें तैयारी।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 12:40 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hiking Tips: प्रकृति के खूबसूरत नजारों का करीब से दीदार करने के लिए हाइकिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन ऑप्शन है। एडवेंचर के शौकीन तो किसी भी ट्रिप में ट्रैकिंग और हाइकिंग का मौका मिस नहीं करते। जहां कुछ लोग इस एडवेंचर को ग्रूप में बातचीत करते हुए करना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग अकेले।
हाइकिंग करने का एक मुख्य उद्देश्य प्रकृति के करीब जाना है। अकेले हाइकिंग का आइडिया बहुत एक्साइटिंग तो लगता है लेकिन इसके अपने रिस्क भी हैं और उनसे निपटने की पूरी तैयारी करना बेहद जरूरी है। अगर आपने भी अकेले हाइकिंग करने का सोच लिया है तो एक नजर नीचे दिए गए चेकलिस्ट को पर डाल लें कि इसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना है।
1. लोकेशन के बारे में अच्छी तरह पता कर लें
यदि आपको पहले से हाइकिंग का एक्सपीरियंस है तो इसके अलग-अलग लोकेशन की कठिनाइयों का भी पता होगा। लेकिन अगर आप पहली बार हाइकिंग पर जा रहे हैं और वह भी अकेले, तो लोकेशन के बारे में पूरा रिसर्च बहुत जरूरी है। आपको स्थानीय लोगों, हाइकिंग के रास्तों और इमरजेंसी सेवाओं, मौसम आदि के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए। इस तरह आप अकेले हाइकिंग के लिए पूरी तरह तैयार और सुरक्षित होंगे और आपका अनुभव मजेदार होगा।2. जरूरी सामान पैक कर लें
हाइकिंग के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक जरूरत के एक-एक सामान की चेकलिस्ट बनाना है। एक अकेले हाइकर को खुद खाना बनाना, टेंट लगाना और सभी सामानों की व्यवस्था करनी होती है इसलिए सभी चीजें पैक करना जरूरी है। और हां, यह भी ध्यान रखें कि बैग ज्यादा भारी ना हो जाए।बैग में जरूर रखें ये सामान
● अपना टेंट● स्लीपिंग बैग● खाने की चीजें
● खाना पकाने के लिए गैस● कम्पस/नेविगेटर● टाॅर्च