होटल बुकिंग के दौरान काम आएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स
होटल बुकिंग करते समय सिर्फ उसकी फोटोज़ देख लेना ही काफी नहीं होता बल्कि और भी कई सारी दूसरी चीज़ें भी मायने रखती हैं जानते हैं इनके बारे में...
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 03:56 PM (IST)
हॉलीडे पर हों या बिजनेस ट्रिप पर, घूमने-फिरने और काम के चक्कर में कभी भी रात की नींद से समझौता न करें क्योंकि महज रात की सुकून भरी नींद काफी है आपको पूरा दिन चार्ज रखने के लिए। तो ट्रिप के दौरान कैसे कम बजट में अच्छा होटल बुक कर सकते हैं इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का जानना बहुत ही जरूरी है।
अच्छा होटल चुनेंसस्ता और अच्छा होटल चुनकर आप आधे टेंशन से फ्री हो जाते हैं इसमें कोई शक नहीं लेकिन हममें से ज्यादातर लोग फ्लाइट की सस्ती टिकट के लिए घंटों लगा देते हैं लेकिन जब बात होटल की होती है तो उसे मिनटों में बुक कर लेते हैं। इसका साफ-साफ मतलब होता है कि वो कम्फर्ट से ज्यादा पैसे की परवाह करते हैं। तो आप ऐसा बिल्कुल भी न करें। बजट होटल देखें लेकिन साथ ही वो कम्फर्टेबल होना चाहिए। ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स के साथ होटल सर्विस पर भी ध्यान देना चाहिए। होटल जल्दी बुक कर लेना बेहतर रहेगा। कई सारी जगहों पर सीनियर सिटिजन्स, मिलिट्री फैमिली को कई सारे फायदे भी मिलते हैं तो इनके बारे में पता कर लेना चाहिए।
होटल बुकिंग
वैसे तो आजकल होटल बुकिंग के ऑनलाइन ऑप्शन हैं लेकिन बेहतर होगा आप अपने ट्रैवल एजेंट द्वारा बुक कराएं जिन्हें बजट का अच्छा आइडिया होता है। इसके साथ ही बुकिंग कराते समय होटल स्टॉफ को दिन के समय कभी न कॉल करें। चूंकि उस समय चेकआउट का टाइम होता है इसलिए वो बिजी होते हैं जिसकी वजह से वो बहुत सारी जानकारी देने से चूक जाते हैं जो शायद आपके लिए फायदेमंद हो सकती थी।
रेट और रिजर्वेशन नंबर अच्छे से नोट कर लें। होटल स्टॉफ जिससे बात हुई है उसकी भी डिटेल्स अपने पास रखें।लेट चेक-इन रूल्स
फ्लाइट, मौसम या और भी किसी दूसरी वजह से अगर आप लेट चेकइन करने वाले हैं तो पहले ही होटल स्टॉफ को इस बारे में बता दें। जिससे वो एक्सट्रा चार्ज के साथ ही बुकिंग कैंसल भी न करें।
कस्टमर सर्विसहोटल स्टॉफ को कस्टमर से डील करने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है जिसकी वजह गेस्ट्स को शिकायत करने के बहुत ही कम मौके मिलते हैं लेकिन आसपास रह रहे दूसरे लोगों को होमस्टे और होटल का कल्चर समझ नहीं आता जो नोकझोंक की वजह बनती है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि किसकी शिकायत किससे करनी चाहिए।
चेक-इन करने के दौरानडेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही अगर पॉसिबल हो तो होटल कॉल कर के अपना रूम रेडी करने को बोल दें। होटल का एक कॉर्ड जरूर साथ रखें जिससे अगर कहीं रास्ता भूल जाएं तो परेशानी न हो।