Move to Jagran APP

Kaziranga National Park: कर रहे हैं काजीरंगा नेशनल पार्क जाने की प्लानिंग, तो जान लें ये अहम बातें

Kaziranga National Park साल 1905 में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को आरक्षित वन के रूप में स्थापित किया गया था। फिर साल 1974 में इस वन को नेशनल पार्क घोषित किया गया था। वहीं साल 1985 में यूनेस्को ने काजीरंगा नेशनल पार्क को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarPublished: Wed, 04 Jan 2023 04:08 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jan 2023 04:08 PM (IST)
Kaziranga National Park: कर रहे हैं काजीरंगा नेशनल पार्क जाने की प्लानिंग, तो जान लें ये अहम बातें

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kaziranga National Park: काजीरंगा नेशनल पार्क आसाम के कई जिलों में फैला है। यह नेशनल पार्क आसाम का सबसे पुराना है, जो 430 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। इस पार्क में एक सींग वाले गैंडे हैं। इस वन्य जीव के काजीरंगा नेशनल पार्क दुनियाभर में प्रसिद्ध है। साल 1985 में यूनेस्को ने काजीरंगा नेशनल पार्क को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया था। इसके लिए बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क आते हैं। अगर आप भी काजीरंगा नेशनल पार्क जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये अहम बातें जरूर जान लें। आइए जानते हैं-

- साल 1905 में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को आरक्षित वन के रूप में स्थापित किया गया था। इसके बाद साल 1974 में इस वन को नेशनल पार्क घोषित किया गया था। वहीं, साल 1985 में यूनेस्को ने काजीरंगा नेशनल पार्क को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया था। इसके बाद साल 2007 में काजीरंगा नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया।

-काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को बिग फाइव भी कहा जाता है। इस नेशनल पार्क में बंगाली टाइगर, एक सींग वाला गैंडा, बारहसिंघा और जंगली भैंसा रहते हैं। इसके लिए इस पार्क को बिग फाइव भी कहा जाता है।

-काजीरंगा नेशनल पार्क 478 प्रजाति की पक्षियों का घर है। इनमें 25 प्रजाति विश्व स्तर पर विलुप्त अवस्था में हैं। वहीं, 21 प्रजाति विलुप्त होने के कगार से बहुत करीब है। जबकि, लुप्तप्राय बंगाल फ्लोरिकन के लिए काजीरंगा अंतिम घर है।

-काजीरंगा में जीप और हाथी सफारी का आनंद उठा सकते हैं। यह पार्क चार जोन में बंटा है। आप जंगल सफारी कर वन्यजीवों और खूबसूरत पक्षियों का दीदार कर सकते हैं।

-काजीरंगा नेशनल पार्क का निकटतम एयरपोर्ट गुवाहाटी, जोरहाट और डिब्रूगढ़ हैं। जोरहाट से काजीरंगा महज 37 किलोमीटर दूर है। गुवाहाटी से काजीरंगा की दूरी तकरीबन 200 किलोमीटर है। वहीं, डिब्रूगढ़ से 251 किलोमीटर दूर है। काजीरंगा से निकटतम रेलवे स्टेशन गुवाहाटी है। आप अपनी सुविधा के अनुसार काजीरंगा पहुंच सकते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.