IRCTC से अफोर्डेबल तीर्थयात्रा: माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका
आईआरसीटीसी ने हाल ही एक टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस टूर पैकेज में आप वैष्णव देवी दर्शन कर सकते हैं। रहने- खाने से लेकर आने- जाने की लगभग हर एक सुविधा आईआरसीटीसी आपको इस टूर पैकेज में दे रहा है। 8 दिनों के इस ट्रिप को आप बहुत ही कम बजट में निपटा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मां दुर्गा के भक्तों के लिए वैष्णव देवी की यात्रा बहुत मायने रखती है। धार्मिक यात्राओं की लिस्ट में वैष्णव देवी की यात्रा बहुत खास है। मां के दर्शन मात्र में भक्तों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं, तो अगर आप भी यहां दर्शन की इच्छा रखते हैं, लेकिन अभी तक प्लान नहीं बन पाया है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका। बहुत ही कम बजट में आप यह टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। जान लें पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- Matarani Darshan with Patnitopपैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेनडेस्टिनेशन कवर्ड- जम्मू, कटरा, वैष्णव देवी
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने-जाने के लिए 3AC की कंफर्ट ट्रेन टिकट मिलेगी।2. रुकने के लिए डिलक्स होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 31,350 रुपए चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 18,650 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 15,550 रुपए का शुल्क देना होगा। 4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 8550 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- नवंबर में IRCTC के साथ बना लें साउथ इंडिया घूमने का प्लान, बजट में निपटा सकते हैं 6 दिनों की ट्रिपIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप वैष्णव देवी दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Take the #divine blessings of Mata #VaishnoDevi in #Katra, soak in the serene landscapes of #Patnitop, and #explore the #cultural richness of #Jammu.
Join us for 7 Nights/8 Days of #devotion and discovery.
Book your #pilgrimage experience today on https://t.co/WGNJoYlZGR… pic.twitter.com/LRMUR8jsrV
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 17, 2024