Move to Jagran APP

IRCTC Ayodhya- Angkor wat Tour Package: आईआरसीटी कराएगा अयोध्या-अंकोरवाट की सैर, जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स

IRCTC Ayodhya- Angkor wat Tour Package आईआरसीटीसी ने लांच किया साउथ ईस्ट एशिया के चार प्रमुख शहरों की यात्रा का पैकेज। मई से शुरू हो रही इस यात्रा में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और कितनी होगी कीमत जानें यहांं इसकी पूरी डिटेल्स।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 25 Apr 2023 08:04 AM (IST)
Hero Image
IRCTC Ayodhya- Angkor wat Tour Package: आईआरसीटीसी का अयोध्या- अंकोरवाट टूर पैकेज लांच
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Ayodhya- Angkor wat Tour Package: इंडियन रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले महीने यानी मई में अयोध्या से अंकोरवाट, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की यात्रा कराएगा। दक्षिण पूर्व एशिया के इन चार प्रमुख शहरों की यह यात्रा 19 मई से आरंभ होकर 28 मई को समाप्त होगी।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में हनोई में क्रूज की सवारी आकर्षण का केंद्र होगी।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी हवाई यात्रा के साथ चार सितारा होटलों में ठहरने, खानपान जिसमें ब्रेकफास्ट से लेकर लंच व डिनर शामिल होगा इन सबकी व्यवस्था करेगा। यह यात्रा लखनऊ से वियतनाम की सीधी उड़ान से होगी।

इन जगहों की कराई जाएगी सैर

इस यात्रा में कंबोडिया का सियाम रीम, अंकोरवाट मंदिर, कांपोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज

वियतनाम के हनोई का नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक बा दीह स्क्वायर, दांग जुआन बाजार, हैंगगई शापिंग स्ट्रीट, हा लांग बे, क्रूज राइड, हो ची मिन्ह सिटी, युद्ध अवशेष संग्रहालय, चाइना टाइन और बिन्ह तोई मार्केट, इंडिपेंडेंस पैलेस, मेकांग डेल्टा, लाओस के वियनतिने, वाट सिसकेत मंदिर, कोप सेंटर, वाट प्रेको और बुद्ध पार्क की सैर होगी।

पैकेट की कीमत

- दो या तीन लोगों के साथ ठहरने पर हर यात्री को 1.55,400 लाख रुपए देने होंगे।

- एक व्यक्ति के लिए इस ट्रिप की कीमत 2,00,800 लाख रुपए है।

- अगर इस ट्रिप में आपके साथ बच्चे भी हैं तो हर बच्चे के लिए बेड के साथ 1,40,200 लाख और बिना बेड के 1,24,700 रुपए देने होंगे।

इस पैकेज में ईएमआई की सुविधा भी मौजूद है।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram