IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ करें क्रिसमस पर गोवा की सैर, रहना-खाना एकदम फ्री
IRCTC Goa Tour Package क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही शानदार टूर पैकेज। ये पैकेज पूरे 5 दिनों का है जिसमें आप साउथ से लेकर नार्थ गोवा की सैर कर पाएंगे। जानेंगे पैकेज की कीमत और अन्य जरूरी डिटेल्स।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Goa Tour Package: अगर आप इस बार क्रिसमस की छुट्टियां अपने शहर से कहीं बाहर जाकर मनाना चाहते हैं, तो गोवा से बेहतरीन डेस्टिनेशन कोई हो ही नहीं सकता। पार्टी लवर्स के अलावा गोवा नेचर लवर, एडवेंचर फ्रीक्स के साथ ही सुकून से वेकेशन एंजॉय करने वालों के लिए भी बेस्ट जगह है। तो क्यों न इस बार गोवा जाकर बनाएं क्रिसमस को यादगार। आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार टूर पैकेज। जिसमें आप एक साथ कर सकेंगे नार्थ से लेकर साउथ गोवा की सैर। तो बिना ज्यादा देर किए आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में और तुरंत कर लें इसकी बुकिंग।
पैकेज के डिटेल्स
पैकेज का नाम- Christmas Special Goa Gatewayपैकेज की अवधि- 4 रात और 5 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ एंड साउथ गोवा
कब कर सकेंगे सैर- 22 दिसंबर 2022
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 3. 4 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 4 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।4. इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी कवर होगा।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 51,00 रुपए चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 40,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,150 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 32,500 रुपए देने होंगे।IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप क्रिसमस की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।The festive breeze is here! Spend your Christmas vacation with IRCTC's Goa tour package & relish the delish cuisine, beaches, vibrant Goan culture & more. Book on https://t.co/8tJezrio1M @AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 21, 2022