IRCTC Meghalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मेघालय घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स
IRCTC Meghalaya Tour Package नवंबर मौसम नार्थ ईस्ट घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है। तो अगर आप यहां का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार मौका आइए जानते है इस टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:27 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Meghalaya Tour Package: नार्थ ईस्ट की एक बेहद खूबसूरत जगह- मेघालय, जिसे बादलों का घर भी कहा जाता है। हरे-भरे जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और उनसे गिरते झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। तो अगर आप भी इस जगह को देखने की चाहत रखते हैं तो बना लीजिए आईआरसीटीसी के साथ अपना प्लान। क्या है आईआरसीटीस का मेघालय टूर पैकेज, आइए जानते हैं विस्तार से।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Stunning Meghalaya Ex Indoreपैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डावकी, मॉविललॉन्ग, काजीरंगा
प्रस्थान की तारीख- 28 नवंबर 2022 और 24 फरवरी 2023
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 2. ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।3. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 60,400 रुपये चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 44,100 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 41,300 रुपये का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 37,200 और बिना बेड के 34,400 रुपए देने होंगे।Looking for an adventure? Book this 7D/6N IRCTC's Air tour package & fall in love with the one of the richest biodiversity areas in the world. For details, visit https://t.co/KRqLLKoqJ0 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 12, 2022