IRCTC Nepal Tour Package: दुर्गा पूजा की छुट्टियों में बना सकते हैं नेपाल का प्लान, आईआरसीटीसी के साथ अपने बजट में
IRCTC Nepal Tour Package दुर्गा पूजा गांधी जयंती फिर दशहरा..एक के बाद एक आने वाले इन फेस्टिवल्स पर ज्यादातर जगहों की छुट्टी होती है जिसमें आप बना सकते हैं नेपाल घूमने का प्लान आईआरसीटीसी के साथ तो क्या है इस पैकेज की कीमत जानें लें यहां।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 08:48 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो नेपाल एक अच्छा ऑप्शन है। 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और 1 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत, जिसमें स्कूलों से लेकर कई जगह ऑफिसेज़ की भी छुट्टी होती है, तो आप फैमिली, फ्रेंड्स या सोलो ट्रिप भी उस दौरान प्लान कर सकते हैं। आईआरसीटीसी लेकर आया है नेपाल टूर पैकेज। 8 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको मिलेगा यहां की खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका। आइए जानते हैं टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स..
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Durga Puja Special Nepal Nirvana Packageपैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेनडेस्टिनेशन कवर्ड- चितवन नेशनल पार्क, काठमांडू, पोखरा
प्रस्थान की तारीख- 2 अक्टूबर 2022
मिलेंगी यह सुविधाएं-
1. आने- जाने के लिए ट्रेन में 3AC की टिकट मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। 3. ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी। 4. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।5. आपको इस पैकेज में हिंदी/इंग्लिश बोलने वाला टूर गाइड भी मिलेगा।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 40,060 रुपए चुकाने होंगे।2. वहीं दो लोगों को 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32,620 रुपये का शुल्क देना होगा। 4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 17255 रुपए और बिना बेड के 20,500 रुपए देने होंगे।Find pure devotion & tranquility with IRCTC's Durga Puja Special Nepal Nirvana package. For details, visit https://t.co/FC1GwaeWw8 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 11, 2022