Move to Jagran APP

IRCTC Tripura Tour Package: दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है त्रिपुरा, मात्र 41 हजार में करें यहां की सैर

IRCTC Tripura Tour Package त्रिपुरा पूर्वोत्तर भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है। तो अगर आप यहां की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका। जिसमें आप बहुत ही कम पैसों में कर सकते हैं यहां की सैर।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 02:54 PM (IST)
Hero Image
IRCTC Tripura Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया त्रिपुरा घूमने का मौका
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tripura Tour Package: त्रिपुरा राज्य को पूर्वोत्तर भारत की खिड़की कहा जाता है। जहां पहुंचकर पूरे पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृति और इतिहास को जानने, देख व समझने का मौका मिलता है। त्रिपुरा अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को संजोए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में मशहूर है। भले ही ये राज्य छोटा सा है लेकिन यहां देखने के लिए बहुत कुछ है। फरवरी शुरू होते ही त्रिपुरा में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो जाती है। जो अक्टूबर तक चलती है। तो अगर आप भी त्रिपुरा घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन मौका। आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 दिनों का है। आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या है खास और इसके लिए चुकाने होंगे कितने पैसे।

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Thunders of Tripura

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- त्रिपुरा, उनाकोटी

बोर्डिंग प्वाइंट- हैदराबाद

कब कर सकेंगे सैर- 13 मार्च 2023

मिलेंगी यह सुविधाएं-

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट के टिकट की सुविधा मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा पैकेज में शामिल है।  

3. 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 4 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

4. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

5. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 55,350 रुपए चुकाने होंगे।

2. दो लोगों के लिए 44,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 41,650 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 41,400 और बिना बेड के 40,650 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप त्रिपुरा के खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Pic credit- freepik