Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IRCTC Vaishno Devi Package: मार्च के महीने में करें धर्मशाला, अमृतसर और वैष्णो देवी की सैर, आईआरसीटीसी के साथ

IRCTC Vaishno Devi Tour Package मार्च के महीने में घूमने के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार मौका। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको एक साथ वैष्णो देवी गोल्डेन टैंपल और धर्मशाला घूमने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इन टूर पैकेज की कीमत साथ ही कौन-कौन सी सुविधाएं इस टूर पैकेज में मिलेंगी और कैसे करा सकते हैं इसकी बुकिंग।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 15 Dec 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
IRCTC Vaishno Devi Tour Package: मार्च में करें आईआरसीटीसी के साथ वैष्णो देवी की यात्रा

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। IRCTC Vaishno Devi Tour Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक टूर पैकेज  लॉन्च किया है, जिसमें आप एक साथ अमृतसर, धर्मशाला और कटरा की सैर कर सकते हैं। चेन्नई से इस यात्रा की शुरुआत होगी। ग्रूप के साथ इस ट्रिप का प्लान बनाएं, जिसमें आप काफी पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ट्रिप की कीमत और कैसे करा सकते हैं बुकिंग। 

पैकेज का नाम- Holi Trip to Vaishno Devi with Dharamshala and Golden Temple Ex Chennai

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- अमृतसर, धर्मशाला, कटरा

कहां से कर सकेंगे सैर- चेन्नई

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. घूमने के लिए टूरिस्ट व्हीकल की सुविधा रहेगी।

5. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,500 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 47,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 46,500 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 39,500 और बिना बेड के 34,000 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप धर्मशाला और अमृतसर के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंःमात्र 32 हजार में कर सकते हैं राजस्थान के कई जगहों की सैर, रहना-खाना फ्री

Pic credit- freepik