Offbeat Destination: शांति और खूबसूरती से भरपूर कश्मीर की एक ऐसी जगह, जहां होता है असली जन्नत का एहसास
कश्मीर की खूबसूरती ऐसी लाजवाब है कि इसका एहसास आपको यहां जाकर ही होगा। गर्मियों में अगर आप घूमने के लिए किसी ऐसे ठिकाने की तलाश कर रहे हैं जो भीड़भाड़ से दूर हो लेकिन मौजमस्ती के लिए परफेक्ट हो तो आप दूधपथरी का प्लान कर सकते हैं। यहां आकर इन शानदार जगहों की सैर बिल्कुल भी न करें मिस।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Offbeat Destination: गर्मियों में घूमने के लिए भारत की कौन सी जगहें बेस्ट हैं इसकी लिस्ट बना रहे हैं, तो कश्मीर को इसमें शामिल करना न भूलें। वैसे तो आप कश्मीर जाने का प्लान साल में कभी भी बना सकते हैं, लेकिन जो नजारा आपको गर्मियों में देखने को मिलेगा वैसा शायद मानसून और सर्दियों में न मिले। यहां कई खूबसूरत गांव और हैं, जो आज भी भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी ऑफबीट ठिकाने को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो निकल जाएं कश्मीर में बसे दूधपथरी की ओर। दूधपथरी का मतलब होता है दूध की घाटी।
दूधपथरी के बारे में आज भी बहुत ही कम लोग जानते हैं। कह सकते हैं यही चीज इसे आज भी खूबसूरत बनाए रखे हुए है। यहां आकर क्या देखें, कब जाएं और कैसे पहुंचे। आइए जानते हैं विस्तार से इस बारे में।
दूधपथरी
दूधपथरी, कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत और छोटा-सा हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी में घरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढ़के पहाड़ अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराते हैं।दूधपथरी इस जगह का नाम ये क्यों पड़ा, इसे लेकर कई कहानियां बताई जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि घास के किनारे बहने वाली नदी इतनी तेजी से नीचे की ओर गिरती है जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे दूध गिर रहा हो। इसी के चलते इसका नाम दूधपथरी पड़ा।दूसरी कहानी है कि एक बार संत शेख नूर दिन नूरानी ने यहां पर जमीन से पानी निकालने के लिए कई दिनों तक प्रार्थना की। उन्होंने फिर अपनी छड़ी से जमीन की खुदाई की, तो दूध की धार बहने लगी। उन्हें दूध से हाथ-पैर धोना सही नहीं लगा, तो उन्होंने दूध को पानी में बदल दिया। जिसके बाद से इसका नाम दूधपथरी हो गया।
दूधपथरी में देखने वाली जगहें
1. तांगर
दूधपथरी में घूमने की शुरुआत तांगर गांव से करें। जो एक छोटा लेकिन बहुत ही प्यारा सा गांव है। ये गांव चारों तरफ से पहाड़ों, चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कैंपिंग, ट्रेकिंग और फोटोग्राफी जैसी कई एक्टिविटीज आप यहां आकर एन्जॉय कर सकते हैं।