Travel Tips: सीजन की पहली बर्फ से ढका धरती का स्वर्ग, इन 5 जगहों पर करें कश्मीर की बर्फबारी का दीदार
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इसकी खूबसूरती से रूबरू होने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। हाल ही में यहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद से ही यहां का नजारा जन्नत जैसा नजर आ रहा है। ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने (Kashmir Snow Travel Guide) का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों की सैर जरूर करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती से पूरी दुनिया वाकिफ है। यहां की खूबसूरती से रूबरू होने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां और शानदार नजारे धरती पर ही जन्नत की सैर कराते हैं। सर्दियों के मौसम में तो इस जगह (Travel Tips) की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। यहां होने वाली स्नोफॉल कश्मीर की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। इसी बीच कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी (First Snowfall Kashmir) की खबर सामने आई है। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी ( Kashmir Snow Travel Guide) शुरू हो गई है।
अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को शुरू हुई, जो रात के समय कई स्थानों पर जारी रही। बर्फबारी की शुरुआत के साथ ही अब कश्मीर बर्फ की चादर से ढक चुका है और इसी के साथ अब यहां घूमने वाले पर्यटकों की भीड़ भी लगने वाली है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कश्मीर की 5 ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आपको जाना बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Manali के आसपास छिपी 4 ऑफबीट डेस्टिनेशन, जहां प्रकृति के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं आप
श्रीनगर
कश्मीर की राजधानी श्रीनगर यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है। इस शहर का दीदार करने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। आप यहां डल झील, शिकारा की सवारी, मुगल गार्डन (शालीमार बाग, निशात बाग) और फ्लोटिंग मार्केट जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- कश्मीर टूरिज्म