Move to Jagran APP

जब जापान में चल रहा हो ये उत्सव तो करें घूमने की प्‍लानिंग

जापान इन दिनों नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परिक्षण के बाद चर्चा में है। ऐसे में हम खूबसूरत जापान के खास चाय उत्‍सव के बारे में।

By molly.sethEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 03:24 PM (IST)
Hero Image
जब जापान में चल रहा हो ये उत्सव तो करें घूमने की प्‍लानिंग

मशहूर हैं जापानी चाय

जापान में कई तरह की चाय मिलती हैं, जैसे माचा, रायोकूचा और कोचा यानि ब्‍लैक टी। अपनी स्‍वादिष्‍ट चायों के लिए ये देश दुनिया भर में मशहूर है। इसकी चाय का आनंद स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान लिया था। तो आप भी अगर जापान घूमने का कार्यक्रम बना रहे हों तो जापान के खास चाय उत्‍सव के दौरान ही बनायें तो आपका घूमना और मजेदार हो जायेगा।  

ऐसे मनाया जाता है चाय समारोह

जापान में चाय समारोह बड़ी धूमधाम से पूरे पारंपरिक तरीके से आयोजित किया जाता है। भारतीय मेलों की तरह ये भी एक तरह का मेला होता है जहां आप जापानी लोक संस्‍कृति का मजा ले सकते हैं। जब बाहर खेल तमाशे चल रहे होते हैं तब चायघरों में जापानी गीशा महिलायें पेश करती है। साथ ही किसी चायघर में जाने से पहले यह जरूरी होता है कि जूते−चप्पल बाहर ही उतार दें। इसके बाद आपको पारंपरिक तरीके से जमीन पर घुटने मोड़ कर बैठना होता है तभी चाय सर्व की जाती है। चाय से पहले एक विशेष प्रकार का लड्डू दिया जाता है जो राजमा से बनता है। इसे खाने के बाद ही चाय पी जाती है। इनमें से कुछ चाय में चीनी और दूध नहीं होता है।