Travelling With Kids: बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने, तो इन चीजों को जरूर कर लें पैक
Travelling With Kids ट्रिप पर जाने की प्लानिंग भर ही हम सभी को एक्साइटमेंट से भर देती है। हालांकि इसकी तैयारी करना हमें थका भी देता है। खासकर अगर आपके साथ बच्चे भी ट्रिप पर जा रहे हों तो तैयारी का स्तर और बढ़ जाता है। बच्चों का जरूरी सामान छूट जाने का डर हमें सताता है। तो आइए जानें ऐसे में क्या किया जा सकता है?
By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Wed, 25 Oct 2023 01:23 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travelling With Kids: घूमने की हो बात और अगर बच्चे हों साथ तो थोड़ा ध्यान से पैकिंग करनी पड़ती है। हम नहीं चाहते कि घर के बाहर हमारे बच्चे को अचानक किसी भी ऐसी चीज की जरूरत पड़ जाए जो बहुत जरूरी हो और हमारे पास न हो। इसके लिए पैकिंग भी सोच समझ कर करनी चाहिए और पहले से सतर्क रहने से आप आराम से बच्चों के साथ घूमने का आनंद उठा सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि बच्चों के साथ घूमने जाने से पहले कैसे करें पैकिंग और रहें निश्चिंत?
डायपर
सबसे पहले दिन के हिसाब से गिन कर डायपर रखें और ज़रूरत से एक पैकेट एक्स्ट्रा रखें।वाइप्स
वेट और ड्राई दोनों तरीके की वाइप्स रखें। और ये अपने हैंडबैग में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर फौरन इसे निकाल सकें।
प्लास्टिक बैग
कचरा फेंकने के लिए हर जगह आपको डस्टबिन नहीं मिलेगा इसलिए एक्स्ट्रा प्लास्टिक बैग रखें जिसमें कचरे को लपेट कर अलग रख सकें।