Move to Jagran APP

Summer Destination: गर्मियों से राहत पाने के लिए बना लें कोकरनाग का प्लान, जहां बसी है बेशुमार खूबसूरती

गर्मियों में घूमने के नाम पर दो ऑप्शन्स जो सबकी जुबान पर रहते हैं वो हैं उत्तराखंड और हिमाचल लेकिन इन दोनों से हटकर भी कई सारे ठिकाने हैं जहां जाकर आप गर्मियों से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही एक जगह है कोकरनाग। जो बेहद खूबसूरत और शांत है। यहां तक कैसे पहुंचे और कौन सी जगहें हैं घूमने लायक जान लें इसके बारे में।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है कोकरनाग
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल, उत्तराखंड के अलावा गर्मियों में घूमने वाली जगहों में आप जम्मू-कश्मीर को भी शामिल कर सकते हैं। यहां कई ऐसे ठिकाने हैं, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर कश्मीर में एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी वैसे ऑप्शन्स की कमी नहीं। यहां का हर एक कोना खास है। जिसकी खूबसूरती में बस खो जाने का दिल करता है। अगर आप यहां के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम को कवर कर चुके हैं या फिर इससे हटके किसी शांत जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो श्रीनगर के पास स्थित कोकरनाग का प्लान बनाएं। 

कोकरनाग की खासियत

कोकरनाग जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है। जहां जाकर आप अपने वीकेंड को बना सकते हैं मजेदार। कोकरनाग यहां की एक ऑफबीट जगह है, जिस वजह से यहां की खूबसूरती आज भी बरकरार है। यहां का शांतिपूर्ण और प्रदूषण रहित वातावरण इस जगह को और खास बनाता है। कोकरनाग आकर आप ताजे पानी के झरने, हरे-भरे बगीचे देखने के अलावा दूर-दूर तक फैले घास के मैदान में फोटोग्राफी के भी मजे ले सकते हैं।

कोकरनाग में देखने वाली जगहें

1. कोकरनाग रोज़ गार्डन

कोकरनाग का रोज़ गार्डन यहां का बहुत ही मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जिसे आपको देखना बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। यहां रोजाना हजारों की संख्या में देश- विदेश से पर्यटक आते हैं। इस गार्डन में गुलाब की कई वैराइटी मौजूद हैं। जिनके साथ फोटोज़ क्लिक कराने के अलावा आपको उनके बारे में जानने का भी मौका मिलता है। इस गार्डन की देखरेख राज्य सरकार करती है। गार्डन में नहर और उसके ऊपर बना पुल इस जगह के आकर्षण को और बढ़ाने का काम करता है। श्रीनगर से मात्र 70 किमी. का सफर तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं। 

कोकरनाग झरना

कोकरनाग शहर से जुड़ी कई सारी पौराणिक कहानियां भी हैं। कोकरनाग झरना श्रीनगर से लगभग 80 किमी दूर है। झरने के आसपास हरियाली और रंग-बिरंगे फूल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस झरने का पानी कई सारी समस्याओं के उपचार में भी फायदेमंद है। 

कोकरनाग कब जाएं?

कोकरनाग घूमने का बेस्ट सीज़न गर्मियां ही हैं, क्योंकि इस दौरान आपको गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं होती। वैसे जुलाई से सितंबर अंत तक भी प्लान कर सकते हैं।

कोकरनाग कैसे पहुंचें?

फ्लाइट से: अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो आप श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं। एयरपोर्ट से कोकरनाग के लिए आपको टैक्सी मिल जाएगी। श्रीनगर और कोकरनाग के बीच की दूरी 90 किमी है।

ट्रेन से: कोकरनाग का निकटतम रेलवे स्टेशन अनंतनाग है, जो लगभग 25 किमी दूर है। स्टेशन पहुंचने के बाद आप या तो कैब किराए पर ले सकते हैं या कोकरनाग के लिए बस ले सकते हैं।

रोड से: कोकरनाग आसपास के सभी शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। टैक्सी या खुद की गाड़ी से आप यहां तक पहुंच सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः- सिक्किम की युमथांग वैली है गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट, जहां देख सकते हैं फूलों की घाटी

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram