कला प्रेमियों को जरूर देखना चाहिए गुजरात का Lalbhai Dalpatbhai Museum, छठवीं शताब्दी की मूर्तियां भी हैं मौजूद
गुजरात का जिक्र हो लेकिन उसकी समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की बात न की जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। इतिहास और कला प्रेमियों के लिए यहां कई ऐतिहासिक जगह मौजूद हैं जहां सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट विजिट करते हैं। आज हम आपको बताएंगे अहमदाबाद स्थित लालभाई दलपतभाई संग्रहालय (Lalbhai Dalpatbhai Museum) से जुड़ी कुछ खास बातें। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lalbhai Dalpatbhai Museum: गुजरात अपनी समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आप भी इतिहास और कला में थोड़ी दिलचस्पी रखते हैं, तो आज हम आपके लिए यहां विजिट करने लायक एक शानदार जगह लेकर आए हैं, जहां आपको 75 हजार के करीब पांडुलिपियों का संग्रह और अलग-अलग भाषाओं की 45 हजार पुस्तकें देखने को मिल जाएंगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरात के अहमदाबाद में स्थित लालभाई दलपतभाई संग्रहालय के बारे में, जहां आज भी छठवीं शताब्दी की प्रतिमाएं देखने को मिल सकती हैं।
कब हुई थी इस म्यूजियम की शुरुआत?
लालभाई दलपतभाई (एलडी) संग्रहालय कला और इतिहास प्रेमियों के लिए एक खास जगह है। यह एलडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, अहमदाबाद के परिसर में स्थित है, जिसकी शुरुआत साल 1956 में एलडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि इसे लेकर अहमदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति शेठ कस्तूरभाई लालभाई और साधु मुनि पुण्यविजयजी ने कई कोशिशें की थीं।1985 में जनता के लिए खुला
छोटे संग्रह से शुरू हुआ यह संग्रहालय धीरे-धीरे बढ़ता गया और एक नई इमारत में तब्दील होने के बाद एलडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी के रूप में शुरू हुए इस संग्रह को साल 1985 में जनता के लिए खोल दिया गया था।यह भी पढ़ें- जानें क्यों जापान को ब्लॉक करना पड़ा Mt. Fuji का खूबसूरत नजारा, दिलचस्प है इसकी वजह