Move to Jagran APP

Long Weekend Destinations: साल के अंत में अगर आपकी भी है लंबी छुट्टियां, तो बना लें इन जगहों का प्लान

Long Weekend Destinations साल के अंत में कई ऑफिसेज़ में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां एक साथ मिलती हैं और स्कूलों में बच्चों की भी छुट्टियां होती हैं तो ऐसे में आप इन जगहों की घूमने का प्लान बना सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:59 AM (IST)
Hero Image
Long Weekend Destinations: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Long Weekend Destinations: साल के अंत में कई ऑफिसेज़ में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां एक साथ मिलती हैं और स्कूलों में बच्चों की भी छुट्टियां होती हैं, तो ऐसे में आप इत्मीनान से घूमने-फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। उत्तराखंड, हिमाचल शॉर्ट वीकेंड के हिसाब से एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन्स हैं, लेकिन अब जब आपके पास वक्त है, तो ऐसी जगहों की प्लानिंग करें जिसे घूमने के लिए 4 से 5 दिन काफी नहीं होते। तो आइए जानते हैं इनके बारे में..जिससे बिना देर किए समय रहते आप कर सकते हैं यहां की पूरी प्लानिंग।

1. गोवा

गोवा में बीच के किनारे पार्टी, मौज-मस्ती, फोटोशूट और यहां के हिप्पी, मॉर्डन कल्चरल को एन्जॉय करना हर घूमने वाले की लिस्ट में शामिल होता है। गोवा दो भागों में बंटा हुआ है- नॉर्थ और साउथ। साउथ गोवा जहां शांत और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है, वहीं नार्थ गोवा पार्टी कल्चरल के लिए। तो अगर आप 6-7 दिन का वक्त लेकर आते हैं तो आप एक ही साथ नार्थ से लेकर साउथ कवर कर सकते हैं। 

2. राजस्थान

राजस्थान भारत के सबसे सुंदर जगहों में से एक है। जहां किलों से लेकर मंदिर, महल, झील और हिल स्टेशन हर तरह का आकर्षण मौजूद है। राजस्थान अपने रेगिस्तान के लिए भी खासतौर से मशहूर है। जयपुर हो या जोधपुर, उदयपुर हो या जैसलमेर हर एक शहर अपनी खासियत लिए हुए है। इन शहरों को करीब से जानने और समझने के लिए रोड ट्रिप अच्छा आइडिया है। हां यहां आएं तो डेजर्ट सफारी करना, ऐतिहासिक किले देखना, शानदार राजस्थानी थाली का स्वाद लेना या लोक प्रदर्शन देखना बिल्कुल मिस न करें।

3. तमिलनाडु

सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप दोनों ही रूपों से बहुत खास और खूबसूरत है तमिलनाडु। यहां के मंदिर भी अपनी भव्यता और इतिहास के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं। ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों के अलावा तमिलनाडु अपने बीचेस के लिए भी लोकप्रिय है। साफ-सुथरे और खूबसूरत बीचों को देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। कोडाईकनाल, महाबलीपुरम, मदुरैई, कोयंबटूर जैसी कई जगहें हैं आपके हॉलीडे को शानदार बनाने के लिए। 

4. केरल

केरल में आप खूबसूरती से भरपूर झीलें, चाय के बागान, सुंदर पहाड़ और समुद्री बीच देखने का आनंद एक साथ ले सकते हैं। मुन्नार, कोच्चि और अलेप्पी जैसे कई खूबसूरत जगहों को आप 7-8 दिनों के ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां के शांत बैकवॉटर्स और सुरमई पहाड़ों की खूबसूरती ऐसी है कि आपको यहीं बसने का दिल करेगा। थेक्कडी, पेरियार नेशनल पार्क, कुमारकोम, त्रिशूर जैसे और भी दूसरे ऑप्शन्स हैं घूमने के लिए।

5. मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जो हर मौसम में एक्सप्लोर किया जाना चाहिए। यहां पर किले, महल, प्राचीन मंदिर, नेशनल पार्क, नदी और खूबसूरत झरने हैं। घूमने वालों के लिए यहां काफी कुछ है। सर्दियों के मौसम में तो मध्य प्रदेश और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। यहां ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहां फैमिली के साथ एंजॉय किया जा सकता है। 

Pic credit- freepik