Long Weekends in 2024: अगले साल मिलेंगे एक नहीं 10 लॉन्ग वीकेंड, आज से ही शुरू कर दें वेकेशन की प्लानिंग
Long Weekends in 2024 इन दिनों हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। नए साल के साथ ही लोग नई योजनाएं भी बनाने लगते हैं। खासकर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे साल 2024 में आने वाले लॉन्ग वीकेंड के बारे में-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:51 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Long Weekends in 2024: नया साल शुरू होने में अब बस एक महीना बाकी है। हर कोई जल्द ही साल 2023 को विदा कर 2024 के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं। नया साल अपने साथ कई सारी नई सौगातें लेकर आता है। लोग नए साल पर अपने स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन, करियर योजनाओं और अपने जीवन से जुड़े अन्य पहलूओं के लिए संकल्प लेते हैं। साथ ही लोग नए साल के लिए कई सारी योजनाएं भी बनाते हैं। इन सबके अलावा नया साल आते ही लोग सालभर मिलने वाली छुट्टियों के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक होते हैं।
कामकाज और मेहनत के साथ पूरा साल निकालने के बाद लोग अक्सर नए साल पर घूमने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि, घूमने के लिए स्कूल-कॉलेज या ऑफिस से छुट्टियां मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपकी इसी परेशानी का समाधान बताने वाले हैं। दरअसल, आने वाले नए साल में आपको एक नहीं, बल्कि 10 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं, जो आपके वेकेशन प्लान के पूरा करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस महीने कब मिल रहा लॉन्ग वीकेंड-
जनवरी 2024 में लॉन्ग वीकेंड
1) शनिवार- 30 दिसंबररविवार- 31 दिसंबरसोमवार- 1 जनवरी (नये साल का दिन)
मंगलवार- 2 जनवरी (वैकल्पिक- एक दिन की छुट्टी लें)2) शनिवार- 13 जनवरी (लोहड़ी)रविवार-14 जनवरीसोमवार- 15 जनवरी (मकर संक्रांति, पोंगल)मंगलवार-16 जनवरी (वैकल्पिक- एक दिन की छुट्टी लें)3) शुक्रवार- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)
शनिवार- 27 जनवरीरविवार- 28 जनवरी