Move to Jagran APP

इस विंटर घूम आइए मदिकेरी हिल स्टेशन, जन्नत से कम नहीं खूबसूरती

मदिकेरी के राजा सूरज को उगते व डूबते देखा करते थे. यहां से मैंगलोर की सड़क का नजारा सबसे अद्भुत है. इसका लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है.

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Wed, 13 Dec 2017 03:20 PM (IST)
Hero Image
इस विंटर घूम आइए मदिकेरी हिल स्टेशन, जन्नत से कम नहीं खूबसूरती
सर्दियां आते ही बहुत से से लोग छुट्टियां बिताने के लिए हिल स्टेशन चले जाते हैं. ऑन सीजन में ज्यादातर हिल स्टेशन में भीड़-भाड़ देखी जाती है. मनाली, मसूरी और शिमला सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन हैं. जहां लोग जाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर हम आपको किसी ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएं, जो खूबसूरती के मामले में किसी और हिल स्टेशन से कम नहीं है, तो आप भी वहां जरूर घूमना चाहेंगे. 

कर्नाटक का मदिकेरी हिल स्टेशन 

कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित मदिकेरी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह साउथ इंडिया का खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह एक ऐसा शहर है जहां पर चारों तरफ पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और कॉफी के बागान है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1525 मीटर है. मदिकेरी में एक किला भी है, पहले इस किले के अंदर मंदिर था जो वीरभद्र मंदिर के नाम से जाना जाता था. अंग्रेजों ने इस मंदिर को तुड़वा कर यहां चर्च बनवा दिया.  अब इस चर्च की जगह म्यूजियम बनाया गया है.

 

जंगल का खूबसूरत नजारा 

मदिकेरी के राजा सूरज को उगते व डूबते देखा करते थे. यहां से मैंगलोर की सड़क का नजारा सबसे अद्भुत है. इसका लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा जंगल से घिरा हुआ है. यहां घूमने में आपको मात्र एक लगेगा. आप सुबह यहां पहुंचकर शाम तक यहां की सभी खास जगहों को देखकर वापस जा सकते हैं.

 

कैसे पहुंचे : कूर्ग जिले का मुख्यालय मदिकेरी में है. यहां के लिए सबसे नजदीकी हवाईअड्डा मैंगलोर है. यहां से मदिकेरी का रास्ता लगभग एक घंटे का है. बैंगलोर, मैसूर व कालीकट से भी मदिकेरी के लिए बसें व टैक्सियां हैं.  ट्रेन से आप मैसूर या थालेसरी तक जा सकते हैं.

घूमने के लिए बेस्ट टाइम : आप नवम्बर से फरवरी के बीच यहां घूम सकते हैं. 

क्या है खास : यहां खूबसूरत कॉफी के बगीचे हैं, जिसकी भीनी-भीनी खुशबू से आपका मूड रिफ्रेश हो जाएगा. प्राकृतिक नजारों, जंगल को देखने के लिए भी यहां आ जा सकता है.