Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hotel Check-out Mistakes: समझदार से समझदार लोग भी होटल में भूल आते हैं ये 6 चीजें, खबर पढ़ने के बाद नुकसान से बच जाएंगे आप

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप होटल से चेक-आउट करके आए हों और अपनी कोई चीज वहीं भूल गए हों (Hotel Check-out Mistakes)? अगर हां तो आप अकेले नहीं है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है। अक्सर होटल में हम कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं। इनमें कुछ चीजें तो बेहद आम हैं। आइए जानें क्या हैं वो चीजें।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 16 Sep 2024 01:41 PM (IST)
Hero Image
याददाश्त भले ही कितनी तेज हो, लेकिन कुछ चीजें होटल में भूल ही आते हैं लोग (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: होटलों में ठहरना एक आम बात है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ चीजें पीछे छोड़ जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप होटल से चेक आउट (Common Hotel Oversights) कर लेते हैं, लेकिन आपकी कुछ चीजें पीछे ही छूट जाती हैं। ये चीजें छोटी-बड़ी हो सकती हैं, लेकिन अक्सर वो याद तब आती हैं, जब हम घर पहुंच जाते हैं। इस आर्टिकल में, हम जानेंगे कि होटलों में अक्सर लोग कौन-सी चीजें पीछे छूट जाती हैं और किन तरीकों से आप इन्हें होटल में छोड़ने से बच सकते हैं (Hotel Check-out Checklist)। 

सबसे आम चीजें जो होटल में भूल जाते हैं (most common things people leave behind in hotel rooms)

चार्जर्स और केबल्स- यह शायद सबसे आम चीज है जो होटलों में पीछे छूट जाती है। लोग अक्सर फोन, लैपटॉप और कैमरा चार्जर अक्सर भूल जाते हैं। कई बार लोग ईयर फोन्स भी भूल जाते हैं।

कपड़े- अक्सर हम कपड़े, जूते, या अन्य सामान पीछे छोड़ जाते हैं। यह तब होता है जब हम जल्दी से चेक-आउट करते हैं या कुछ चीजें भूल जाते हैं। इनमें अक्सर तौलिया, रुमाल, टोपी, या गंदे कपड़े शामिल होते हैं।

डॉक्यूमेंट्स और आईडी कार्ड- ये बहुत जरूरी चीजें हैं, जो अक्सर होटलों में पीछे छूट जाती हैं। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, या अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाने से बहुत परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: हीं होटल रूम के खटमल न बन जाएं आपके घर के मेहमान, बचने के लिए रखें कुछ खास बातों का ख्याल

चाबियां और कार्ड- होटल में लोग अक्सर चाबी या कार्ड छोड़ जाते हैं। यह तब होता है जब हम चेक-आउट के बाद उन्हें भूल जाते हैं या उन्हें कहीं और रख देते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि चेखआउट के समय हमें ये याद भी नहीं रहते।

कीमती चीजें- कभी-कभी हम अपनी कीमती चीजें, जैसे कि जूलरी, कैश, या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बाहर रखकर भूल जाता हैं। यह तब होता है जब हम जल्दी से पैकिंग कर रहे होते हैं या हमारी ध्यान भटक जाता है।

दवाइयां- अगर आप दवा ले रहे हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी दवाइयां पीछे छोड़ दें। यह तब होता है जब आप अपनी दवाइयां अपनी बैग में पैक करना भूल जाते हैं।

छाता और जैकेट- बारिश के मौसम में ट्रैवल करते समय, लोग अक्सर अपना छाता या जैकेट पीछे छोड़ देते हैं। यह तब होता है जब वे जल्दी से बाहर निकल जाते हैं और उन्हें भूल जाते हैं।

इनसे बचने के लिए क्या करें?

  • सावधानी से पैक करें- चेक-आउट करने से पहले, सावधानी से अपनी चीजें पैक करें।
  • चेकलिस्ट बनाएं- एक चेकलिस्ट बनाएं जिसमें आप अपनी सभी चीजें लिखें। चेकलिस्ट का इस्तेमाल करके, आप ये पता लगा सकते हैं कि आप कुछ भी भूल तो नहीं रहे हैं।
  • होटल के साथ कॉन्टेक्ट करें- अगर आपको लगता है कि आप कुछ भूल गए हैं, तो होटल से कॉन्टेक्ट करें। होटल के कर्मचारी आपकी मदद कर सकते हैं।
  • सुरक्षित स्थानों पर रखें- अपनी कीमती चीजें हमेशा सुरक्षित स्थानों पर रखें, जैसे कि होटल की सुरक्षा जमा या अपने साथ रखें।
  • दवाइयों का ध्यान रखें- अपनी दवाइयों को हमेशा अपने साथ रखें। उन्हें बाहर निकालकर रखने की जगह आप अपने साथ एक पाउच कैरी कर सकते हैं।
  • चेक-आउट से पहले पैकिंग करें- चेक-आउट करने के लिए जल्दी न करें। चेक-आउट के समय से कुछ समय पहले ही पैकिंग कर लें, ताकि लास्ट में जल्दबाजी में कुछ भूल न जाएं।

इन छोटी-छोटी टिप्स की मदद से आप होटल में अपना सामान भूलने से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वाई जहाज में भूलकर भी न करें अपने साथ नारियल ले जाने की गलती, पकड़े जाने पर कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं आप!