Musical Pillars of Hampi: भारत का ऐसा अनोखा मंदिर, जहां पत्थरों से भी निकलते हैं स्वर
दुनियाभर में ऐसे कई मंदिर हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आज हम बात करेंगे भारत के एक ऐसे अनोखा मंदिर के बारे में जहां पत्थर भी सुर में बोलते हैं। जी हां यहां मौजूद खंभों (Musical Pillars of Hampi) से सरगम के सातों सुर निकलते हैं। इस जगह के अनसुलझे रहस्य एक बार के लिए आपको भी चौंका कर रख देंगे। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Musical Pillars of Hampi: कर्नाटक के हम्पी में मौजूद हैं, पत्थरों से बने मैजिकल और म्यूजिकल पिलर्स। तुंगभद्रा नदी के तट पर बसा, कई हजार एकड़ में फैला, मंदिरों और स्मारकों से भरा एक विशाल परिसर। इन पिलर्स में ऐसे ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जो संगीत बनाने की काबिलियत रखते हैं।
दुनियाभर में मशहूर हैं ये म्यूजिकल पिलर्स
हम्पी का विट्ठल मंदिर कला का शानदार नमूना है, जिसे पूरी तरह से परफोरेटेड लोकल ग्रेनाइट से बनाया गया है। आज भी ऐसे कई पिलर्स हैं, जिनमें कई प्रॉपर्टीज हैं, और इनकी यही खूबी इन्हें म्यूजिकल पिलर्स बनाती हैं। ग्रेनाइट पत्थर को तराश कर बने इन 56 पिलर्स में कई कॉलम हैं। कुछ में तो मूर्तियां भी बनी हुई हैं।यह भी पढ़ें- सदियों पुरानी है कबड्डी की कहानी… भारत के गली-कूचों से निकलकर आज पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहा है यह खेल