Lakes in India: पहाड़ों और जंगलों से ऊब चुका है मन, तो एक बार जरूर करें इन खूबसूरत झीलों की सैर
Lakes in India लोग अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल सुकून के कुछ पल बिताने के लिए छुट्टियों पर जाते हैं। लेकिन हर बार पहाड़ों और जंगल का सफर करते-करते अक्सर लोगों का मन ऊब जाता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और घूमने के लिए किसी नई जगह की तलाश कर रहे हैं तो भारत में मौजूद इन खूबसूरत झीलों की सैर कर सकते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 18 Jul 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lakes in India: घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन हर बार पहाड़ों और जंगल का सफर एक समय पर काफी उबाऊ साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में, अक्सर वेकेशन पर जाने के समय यह सवाल उठने लगता है कि आखिर घूमने जाएं, तो जाएं कहां? लोग अक्सर छुट्टियों में रोजमर्रा की जिंदगी से दूर सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं। ऐसे में वह किसी ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां वह भीड़भाड़ से दूर आराम से कुछ समय बिता सके।
अगर आप भी आने वाले दिनों में कई घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन पहाड़ों और जंगल से अलग कहीं सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो आप भारत में मौजूद इन खूबसूरत झीलों को रुख कर सकते हैं। यह प्राकृतिक झीलें आपको न सिर्फ प्रकृति का अहसास कराएंगी, बल्कि आप यहां सुकून के पल भी बिता पाएंगे।
डल झील, श्रीनगर
अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है कश्मीर डल झील के लिए भी जाना जाता है। यह झील मुगल-युग के उद्यानों और पार्कों से घिरी हुई है। यह इतनी सुंदर है कि इसकी खूबसूरती आपकी आंखें चौंधिया देंगी और आप कभी यहां से जल्दी निकलना नहीं चाहेंगे। पर्यटकों के बीच यहां की नाव की सवारी काफी लोकप्रिय है।नैनी झील, नैनीताल
नैनीताल के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित नैनी झील यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इस झील को इसकी आकृति की वजह से मिला है, जो मानव आंख के समान है। नैनी झील एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और अपने परिवार के साथ नाव की सवारी करने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है।
सेला झील, तवांग
तवांग की सेला झील के चारों ओर की प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई है, जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। झील के आसपास के नजारें बहुत आकर्षक हैं और उन सभी लोगों को इसे अवश्य देखना चाहिए, जो अरुणाचल प्रदेश के प्राकृतिक खजाने को देखना चाहते हैं।पिछोला झील, उदयपुर
उदयपुर की सबसे पुरानी और बड़ी झीलों में से एक, पिछोला झील अपने खूबसूरत परिवेश के लिए देश ही नहीं,विदेश में भी प्रसिद्ध है। इस झील में उदयपुर का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जग मंदिर भी शामिल है। साफ नीले पानी का शांत प्रभाव सूर्यास्त के समय आपका दिल जीत लेगा। आप यहां नौकाविहार का भी आनंद उठा सकते हैं।