Move to Jagran APP

इन खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए नहीं होती कभी देर, साल में कभी भी घूमें यहां

तमिलनाडु में ऊटी से लेकर कुन्नूर और कोडईकनाल जैसे बेहतरीन हिल स्टेरशन साल भर आपका वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Sun, 31 Dec 2017 05:55 AM (IST)
Hero Image
इन खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए नहीं होती कभी देर, साल में कभी भी घूमें यहां
सोचिए, आप स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं, लेकिन आपने हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग करने में काफी देर कर दी. स्नोफॉल एक हफ्ते पहले हो चुकी है और आप उसके बाद वहां पहुंचते हैं, तो आपने मन में ये ख्याल आता है कि आपने प्लानिंग करने में काफी देर कर दी. लेकिन ट्रिप प्लान करने के लिए कई ऐसी डेस्टिनेशन्स भी हैं, जहां आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते हैं. 

केरल

केरल घूमने के लिए आपको किसी खास मौसम की दरकार नहीं है. यहां आप साल भर में कभी भी आ सकते हैं. यहां की हरियाली, पहाड़, समुद्री किनारे और सदाबहार मौसम आपको हमेशा आकर्षित करेगा.

दार्जलिंग

दार्जलिंग पूर्वी भारत का एक शानदार हिल स्टेशन है. यहां आप गर्मियों में तो जा ही सकते हैं और यहां साल भर में कभी भी आ सकते हैं. यहां की पहाड़ियां, सदाबहार मौसम और वादियां आपकी ट्रिप को शानदार बना देगी

गोवा

गोवा टूरिस्ट  के लिए ऑल टाइम हिट है. आप यहां साल भर में कभी भी घूमने आ सकते हैं. मॉनसून में यहां आना तो और भी अच्छा है, प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सुथरे बीच और यहां का कल्चर आपको लुभाएगा.

तमिलनाडु 

तमिलनाडु में ऊटी से लेकर कुन्नूर और कोडईकनाल जैसे बेहतरीन हिल स्टेरशन साल भर आपका वेलकम करने के लिए तैयार हैं. थोड़ी मुश्किल बारिश में हो सकती है, लेकिन उसका भी अपना मजा है. घूमने के लिए यह सभी शानदार प्लेस हैं.