इंडिया के ऐसे National Parks, जहां घूमने के लिए मानसून सीजन माना जाता है बेस्ट
मानसून में घूमने के लिए अगर आप डेस्टिनेशन्स की तलाश कर रहे हैं तो भारत में मौजूद नेशनल पार्क का प्लान बनाएं। भारत में मौजूद इन नेशनल पार्क को घूमने का बेस्ट सीजन ही मानसून होता है। इस मौसम में यहां आकर आप यहां के सबसे खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं। जुलाई से सिंतबर तक कभी भी बना सकते हैं प्लान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं। बीच डेस्टिनेशन हो या हिल स्टेशन या फिर वाइल्डलाइफ सेंक्चुअरी...सबके इतने सारे ऑप्शन्स हैं कि आप साल दो साल तक का अपना हॉलीडे बुक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने घूमने के एक्सपीरियंस को यादगार बनाना चाहते हैं तो सीजन के हिसाब से घूमने का प्लान बनाएं। जैसे कि अभी मानसून सीजन चल रहा है, ऐसे में पहाड़ों की प्लानिंग घूमने का मजा किरकिरा कर सकते हैं, लेकिन इस मौसम में कई सारे नेशनल पार्क घूमने लायक हो जाते हैं।
फूलों की घाटी, उत्तराखंड
उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी को घूमने का असली मजा बारिश के दौरान ही आता है, क्योंकि इस सीजन में ये पूरी घाटी फूलों से भर जाती है। कहा जाता है कि हर 15 दिन में ये घाटी अपना रंग बदलती है। जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। इस जगह जाकर आपको अलग ही जन्नत का एहसास होगा। यहां लगभग 500 प्रजाति के फूल देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ेंः- जुलाई या अगस्त जब भी कर रहे हैं 'Valley of Flowers' ट्रेकिंग की प्लानिंग, जान लें ये जरूरी बातें
काबिनी नेशनल पार्क
इस लिस्ट में कर्नाटक स्थित काबिनी नेशनल पार्क भी शामिल है। जो साउथ इंडिया का बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है। कर्नाटक आकर इस नेशनल पार्क को देखने का मौका मिस न करें। चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण खासतौर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। पार्क में काबिनी नदी में बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। जंगल सफारी के दौरान काबिनी नेशनल पार्क में कई सारे जानवर देखे जा सकते हैं।